About Me

header ads

Gujarat Suicide Case: जिस बिल्डिंग से निकली 7 लाशें, उसी में थे 4 फ्लैट, लेकिन सुसाइड नोट में लिखा था- 'कर्ज दिया, वापस नहीं मिला'

<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat News:</strong> गुजरात के सूरत में एक अपार्टमेंट में शनिवार (28 अक्टूबर) को एक परिवार के सात लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. घटना अदजान इलाके की है. पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक तंगी को कथित आत्महत्या का कारण बताया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिस बिल्डिंग में सात शव पाए गए, उसी में एक मृतक शख्स के चार फ्लैट थे. हालांकि, सुसाइड नोट में लिखा गया कि दिया गया कर्ज वापस नहीं मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिस्तर और जमीन पर पड़े थे छह शव, एक फंदे पर मिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, छह लोगों के शव बिस्तर और जमीन पर पड़े थे जबकि एक शव फंदे पर लटका मिला. संभवत: छह लोगों की मौत जहर खाने से हुई. फंदे पर लटके मिले शव की पहचान 37 साल के मनीष सोलंकी के रूप में हुई है, जो ठेकेदार के रूप मं काम करता था.</p> <p style="text-align: justify;">बरोट ने बताया कि घर से बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक, परिवार ने किसी को रुपये उधार दिए थे और रकम वापस नहीं मिल पाने के कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि इस वजह से परिवार ने यह कदम उठाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिल्डिंग में एक मृतक के थे चार फ्लैट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला का रहने वाला था और लंबे वक्त से सूरत में अपने परिवार के साथ रह रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष जिस इमारत में अपने परिवार के साथ रहता था, उसी में उसके चार फ्लैट थे.</p> <p style="text-align: justify;">डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, एक बोतल भी बरामद हुई, जिसमें निश्चित रूर से जहरीला पदार्थ था. सूरत के महापौर निरंजन जांजमेरा ने कहा, &lsquo;&lsquo;ऐसा लगता है कि सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने&nbsp; परिवार के सदस्यों को जहर दे दिया.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="'पिछली मेल का जवाब नहीं दिया तो अब 200 करोड़ दो', मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी" href="https://ift.tt/hAHldqZ" target="_blank" rel="noopener">'पिछली मेल का जवाब नहीं दिया तो अब 200 करोड़ दो', मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी</a></strong></p>

from Chandra Grahan 2023: राहुल गांधी-पीएम मोदी की टक्कर को लेकर क्या कहता है ग्रहण? | ABP News https://ift.tt/yfFd7kN
via

Post a Comment

0 Comments