<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir:</strong> जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के एक मेजर ने अपने ही साथियों पर गुरुवार (5 अक्टूबर) को गोलीबारी कर दी. इस कारण दो अफसर घायल हो गए हैं. अभी तक फायरिंग करने वाले मेजर को हिरासत में नहीं लिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मामला राजौरी के थानामंडी में स्थित 48 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप का है. बताया जा रहा है कि अफसर उसके पास आने वाले लोगों पर फायरिंग कर रहा था. स्पेशल फोर्स की टीम मेजर को हथियार सरेंडर करने को लेकर मना रही है.&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/cJ8PoGA
via