<div style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Deaths:</strong> महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इन सभी मौतों को शर्मनाक बताया और यहां तक कह दिया कि ये सभी मर्डर हैं. शरद पवार ने कहा कि इस घटना ने सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश कर दिया है, सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका गांधी ने क्या कहा</strong></div> <div style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा, ''दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाये.'' </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>शिवसेना सांसद ने सरकार पर बोला हमला</strong></div> <div style="text-align: justify;">शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, ''कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है. राज्य सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की प्लानिंग में बिजी हैं. वे भूल गए हैं कि उनका काम राज्य की सेवा करना है. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा, "नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में गरीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है."</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>शरद पवार ने इस घटना पर क्या कहा</strong></div> <div style="text-align: justify;">शरद पवार ने पोस्ट करते हुए लिखा- ''नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई. यह चौंकाने वाली घटना है. ठाणे के कलवा अस्पताल में भी ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी और अब घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ में 24 लोगों की मौत हो गई. यह सरकार की विफलता है. शरद पवार ने सरकार से आग्रह किया कि वे मरीजों की जान की फिक्र करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं.'' </div> <div style="text-align: justify;"> <p>महाराष्ट्र के नांदेड़ में 24 मरीजों की मौत के बाद मंगलवार (3 अक्टूबर) को चौकसी समिति निरीक्षण करेगी. छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम नांदेड़ आएगी और अस्पताल के डॉ भरत चव्हाण, डॉ. मीनाक्षी भट्टाचार्य और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी इस मौत के पीछे का कारण ढूंढेगी. </p> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="बिहार में जाति सर्वे के आंकड़ों पर संग्राम, राहुल गांधी बोले, 'आंकड़े जानना जरूरी', पीएम मोदी ने कसा तंज | बड़ी बातें" href="https://ift.tt/H3ngRKy" target="_blank" rel="noopener">बिहार में जाति सर्वे के आंकड़ों पर संग्राम, राहुल गांधी बोले, 'आंकड़े जानना जरूरी', पीएम मोदी ने कसा तंज | बड़ी बातें</a> </strong></div>
from india https://ift.tt/NeL65Qw
via
0 Comments