<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update Today:</strong> देश के अधिकतर राज्यों में इस वक्त बारिश पर ब्रेक लग चुका है. पिछले कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार (5 सितंबर) को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में बारिश के बाद इस वक्त मौसम सुहाना बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले 4 दिनों तेज बारिश की संभावना जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहने के आसार हैं. रात में छिटपुट बारिश भी हो सकती है. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री अधिक है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर यूपी के मौसम की बात की जाए तो यहां भी गर्मी का सितम जारी है हालांकि आईएमडी ने प्रदेश में मौसम बदलने के आसार जताए हैं. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज बारिश की छींटे पड़ सकती हैं. वहीं अगर पूर्वी यूपी की बात की जाए तो यहां एक या दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की बौछार तापमान में गिरावट ला सकती है हालांकि आज यानी 5 सितंबर के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है. देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई और मसूरी में भी जमकर बादल बरसे, जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रायदीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले 4 दिनों तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज से नॉर्थईस्ट इंडिया, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP ने I.N.D.I.A. को बनाया निशाना, ममता बनर्जी बोलीं- सनातन धर्म का सम्मान करती हूं | बड़ी बातें" href="https://ift.tt/yxdQjGf" target="_blank" rel="noopener">उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP ने I.N.D.I.A. को बनाया निशाना, ममता बनर्जी बोलीं- सनातन धर्म का सम्मान करती हूं | बड़ी बातें</a> </strong></p>
from india https://ift.tt/oGaPcbt
via
0 Comments