<p style="text-align: justify;"><strong>Mukhtar Abbas Naqvi On Ramesh Bidhuri: </strong>भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए हैं. संसद में बीएसपी नेता पर उनकी टिप्पणी के खिलाफ न सिर्फ पार्टी के बाहर से आवाज उठ रही है, बल्कि बीजेपी के नेता भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी बिधूड़ी को अच्छी बात करने की सलाह दी है.</p> <p style="text-align: justify;">नकवी ने शुक्रवार (22 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिधूड़ी को कबीर का दोहा याद दिलाया. उन्होंने पोस्ट किया, "भाई रमेश बिधूड़ी, ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए. औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेपी नड्डा ने जारी किया नोटिस</strong><br />बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को दानिश अली पर की गई उनकी टिपण्णी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया. नड्डा ने बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना को कहा है. दूसरी ओर साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी एक अथाह खाई है- असदुद्दीन ओवैसी</strong><br />बिधूड़ी के बयान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''इस वीडियो में चौंकाने वाला कुछ नहीं है. बीजेपी एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय सिंह ने पीएम मोदी से पूछा सवाल</strong><br />आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और पूछा, "पीएम मोदी क्या आपके साथ संसद में आतंकवादी बैठते हैं? क्या आरएसएस में यही भाषा और संस्कार सिखाया जाता है. मैंने तो मणिपुर की हिंसा का मामला उठाया था, मुझे निलंबित कर दिया गया, अब इस गाली-गलौज करने वाले सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हमला</strong><br />कांग्रेस ने भी मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वह एक सांसद को ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं. पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Ramesh Bidhuri Remarks: 'नफरत के बाजार में...' BSP सांसद दानिश अली से मिलकर बोले राहुल गांधी, लगाया गले" href="https://ift.tt/O54Ein7" target="_self">Ramesh Bidhuri Remarks: 'नफरत के बाजार में...' BSP सांसद दानिश अली से मिलकर बोले राहुल गांधी, लगाया गले</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Mt5nTa1
via

0 Comments