<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Bandh Over Cauvery Water Dispute:</strong> तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कन्नड़ समर्थकों और किसान संगठनों ने शुक्रवार (29 सितंबर) के लिए कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. इससे खासकर राज्य के दक्षिणी हिस्से में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. बेंगलुरु में यह दूसरी हड़ताल होगी क्योंकि मंगलवार (26 सितंबर) को शहर बंद था.</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक रक्षणा वेदिके, कन्नड़ चालुवली (वटल पक्ष) और विभिन्न किसान संगठनों समेत प्रमुख संगठन 'कन्नड़ ओक्कुटा' ने सुबह से शाम तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. हालांकि, बेंगलुरु पुलिस ने शहर में किसी भी तरह के बंद की अनुमति नहीं दी है और बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के साथ ही धारा 144 लागू होने की भी संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक बंद को लेकर पुलिस ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि 29 सितंबर को कर्नाटक में कई संगठन तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विरोध में राज्यव्यापी बंद के लिए एकजुट हो रहे हैं. पुलिस कमिश्नर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जोर देते हैं कि सभी प्रकार के बंद वर्जित हैं. विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के लिए एकमात्र स्वीकृत स्थान फ्रीडम पार्क है. कोई भी संगठन अपना समर्थन स्वयं दे सकता है, बलपूर्वक नहीं. अगर संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो संबंधित विरोध करने वाले संगठन को लागत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयोजकों ने ये कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयोजकों ने कहा कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक एक विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें सभी जगह के लोगों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बंद पूरे कर्नाटक के लिए है और राजमार्गों, टोल गेटों, रेल सेवाओं और हवाई अड्डों को भी बंद करने की कोशिश की जाएगी. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी और जेडीएस के साथ-साथ होटल, ऑटोरिक्शा और राइडर्स एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OUDOA और कर्नाटक स्टेट प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का बंद को समर्थन</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स यूनियन और ओला उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन (OUDOA) की ओर से बंद का समर्थन किया जा रहा है. ओला उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पाशा ने कहा कि नयनदहल्ली से फ्रीडम पार्क तक एक रैली निकाली जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक स्टेट प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि उनकी संस्था बंद को नैतिक समर्थन दे रही है. पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा है कि वे बंद को लेकर अपने विवेक का इस्तेमाल करें. छात्रों को सूचित कर दिया गया है कि स्कूल बंद रहने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">बृहत बेंगलुरु होटल एसोसिएशन बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है. इस बीच स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने राज्य परिवहन निगमों को अपनी सेवाएं हमेशा की तरह जारी रखने के निर्देश जारी किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शॉपिंग मॉल और मूवी थिएटर रहेंगे बंद</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य के सभी शॉपिंग मॉल और मूवी थिएटर बंद रहेंगे. उन्होंने पहले ही कर्नाटक बंद को अपना समर्थन दे दिया है. सभी सार्वजनिक और निजी बैंक अपने समय में ही बिना किसी बदलाव के खुलेंगी. वहीं, सभी आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहन जैसे एंबुलेंस, फार्मा वाहन और अन्य महत्वपूर्ण सामान ले जाने वाले वाहन काम करते रहेंगे. अस्पताल और मेडिकल स्टोर भी सामान्य रूप से खुलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तरी कर्नाटक में बंद को समर्थन लेकिन व्यवसाय रहेंगे चालू</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक के उत्तरी भाग जैसे बेल्लारी, कलबुर्गी, बीदर, बागलकोट, विजयपुरा, यादगीर, हुबली-धारवाड़, गडग, हावेरी, कोप्पल और दावणगेरे में किसानों और व्यापारियों ने बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है लेकिन कहा है कि वे अपने व्यवसायों बंद नहीं रखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच गुरुवार को कुछ कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ मांड्या में विरोध प्रदर्शन किया. वे पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तमिलनाडु के प्रति उदार रही है और मामले से ठीक से नहीं निपट रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ ने सीएम बीरेन सिंह के परिवार के खाली घर को निशाना बनाने की कोशिश की, सुरक्षाबलों का एक्शन" href="https://ift.tt/ZeUdLro" target="_blank" rel="noopener">Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ ने सीएम बीरेन सिंह के परिवार के खाली घर को निशाना बनाने की कोशिश की, सुरक्षाबलों का एक्शन</a></strong></p>
from india https://ift.tt/6RElsGk
via
0 Comments