<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Election News: </strong>देश के अलग-अलग राज्यों में चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है. अगले साल होने वाले <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/CVa3pA1" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a>ों से पहले इस साल नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की डेट घोषित कर सकता है. इन सबके बीच राजनीतिक दलों ने भी अभी से जनसभा और रैली के जरिए मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">वीकेंड पर इन जनसभाओं की संख्या और बढ़ जाती है. बात अगर आज (30 सितंबर) की करें तो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नेताओं की कई रैलियां होनी हैं. बड़े नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज होने वाली रैली और चुनावी हलचल के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम छत्तीसगढ़ में भरेंगे हुंकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. आज (30 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वह रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधत करेंगे. बता दें कि पिछले 16 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/G25oFix" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी मध्य प्रदेश में</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कांग्रस के दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राहुल गांधी शाजापुर के कालापीपल में एक जनसभा को करेंगे. बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह गुजरात में</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन सबके अलावा अमित शाह भी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे अहमदाबाद में सरखेज, भाड़ज गांव, ओगणज, जगतपुर गांव, त्रागड में तालाबों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे त्रागड गांव तालाब, अहमदाबाद AMC और AUDA के विभिन्न विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण. दोपहर 2:30 बजे अमित शाह NIPER, एयरफोर्स स्टेशन के सामने, पालज, गांधीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Afghan Embassy: फंड की कमी के चलते अफगान दूतावास ऑपरेशंस सस्पेंड करने को मजबूर, राजनयिकों के सामने संकट" href="https://ift.tt/NR2ZU9j" target="_self">Afghan Embassy: फंड की कमी के चलते अफगान दूतावास ऑपरेशंस सस्पेंड करने को मजबूर, राजनयिकों के सामने संकट</a></strong></p>
from india https://ift.tt/AqRG7B4
via
0 Comments