About Me

header ads

महिला रेसलर के वायरल वीडियो पर पहलवानों का रिएक्शन, विनेश फोगाट ने किया आरक्षण बिल का जिक्र

<p style="text-align: justify;"><strong>Woman Wrestler Viral Video Case:&nbsp;</strong>एक महिला पहलवान से जोड़कर वायरल किए गए एक अश्लील वीडियो पर देश की जानी-मानी पहलवानों साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;विनेश फोगाट ने अपनी बात कहते हुए मंगलवार (19 सितंबर) को लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक) का भी जिक्र किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि जिस ओलंपियन पहलवान का नाम जोड़कर वीडियो को वायरल किया गया था, उसने मंगलवार (19 सितंबर) को दावा किया कि बदनाम करने के लिए उसे एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साक्षी मलिक ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ''हमने जो आंदोलन शुरू किया था वो बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया था, जब से ये आंदोलन शुरू किया है, जब से आरोपी बृजभूषण के पक्ष के लोग लगातार किसान बिरादरी और हरियाणा की बेटियों को बदनान करने की कोशिश कर रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''कुछ दिनों पहले मेरे बारे में भी एक अफवाह उड़ाई जा रही थी कि मैंने आरोपी के साथ समझौता कर लिया है, जोकि सरासर झूठ है. उसी आरोपी पक्ष की आईटी सेल तीन-चार दिनों से एक अश्लील वीडियो वायरल कर रही है...'' साक्षी मलिक ने कहा कि वीडियो में जिस महिला पहलवान के होने का दावा किया गया है वो गलत है, उसका&nbsp;वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी के साथ उन्होंने कहा, ''हमने जो लड़ाई शुरू की थी वो न्याय के लिए शुरू की थी और आरोपी के पक्ष के लोग चाहे जितना भी बदनाम करने की कोशिश कर लें, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता।🙏 <a href="https://t.co/1UB6Xe9xsA">pic.twitter.com/1UB6Xe9xsA</a></p> &mdash; Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) <a href="https://twitter.com/SakshiMalik/status/1704134176432427412?ref_src=twsrc%5Etfw">September 19, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या उस महिला पहलवान को सरकार न्याय दिला पाएगी- विनेश फोगाट</strong></p> <p style="text-align: justify;">विनेश फोगाट ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में लिखा, ''आज लोकसभा में कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को लोकसभा में पेश किया. इस बिल के दोनों सदनों में पारित होने के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 हो जाएगी. इस बिल को लाने के लिए मैं सरकार को बधाई देने के साथ-साथ ये पूछना चाहती हूं कि सरकार एक तरफ महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए ये बिल लेकर आ रही है, दूसरी तरफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण जैसे व्यक्ति को संरक्षण दे रही है.''</p> <p style="text-align: justify;">विनेश फोगाट ने आगे लिखा, ''दो दिन पहले देश की एक महिला पहलवान को बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाती है. सरकार कहां सो रही है. क्या उस महिला पहलवान को सरकार न्याय दिला पाएगी. सरकार न केवल बृजभूषण जैसे इंसान को बचा रही है, बल्कि उस जैसी मानसिकता के लोगों को बढ़ावा दे रही है. बिल आने के बाद उम्मीद करूंगी की जो 181 महिला सांसद संसद में बैठेंगी वो महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ेंगी और महिलाओं के साथ खड़ी होंगी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपी को दबोचा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वायरल वीडियो मामले में&nbsp;18 सितंबर को हरियाणा पुलिस ने हिसार से एक आरोपी को दबोचा था और बताया था कि पहलवान की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 30 सेकेंड की वीडियो क्लिप का उस महिला पहलवान से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका नाम आरोपी ने वीडियो में इस्तेमाल किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="महिला आरक्षण बिल: कांग्रेस पर अमित शाह का वार, विपक्ष ने कहा- मौजूदा प्रावधान के तहत 2029 से पहले लागू होना संभव नहीं | बड़ी बातें" href="https://ift.tt/ojFP5iR" target="_blank" rel="noopener">महिला आरक्षण बिल: कांग्रेस पर अमित शाह का वार, विपक्ष ने कहा- मौजूदा प्रावधान के तहत 2029 से पहले लागू होना संभव नहीं | बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/8i1dHaI
via

Post a Comment

0 Comments