<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Election 2023:</strong> राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति के तहत बुधवार (27 सितंबर) को दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को राज्य के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी है. इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रमेश बिधूड़ी का है, जिन्होंने हाल ही में संसद के भीतर बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.</p> <p style="text-align: justify;">जयपुर स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में बुधवार को हुई कोऑर्डिनेशन बैठक में कुल 26 नेता शामिल हुए, जबकि बाकी नेता भी जल्द ही प्रदेश में पहुंचेंगे. बैठक में शामिल हुए सभी नेताओं को विधानसभा के आधार पर काम सौंपा गया. दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को जयपुर शहर, हरियाणा विधायक महिपाल ढांडा को हनुमानगढ़, हरियाणा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को चुरू, यूपी से बीजेपी नेता जुगलकिशोर को जयपुर देहात उत्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी<br /></strong>इन सबके अलावा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे अपने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल, जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग रहते हैं. यहां चार विधानसभा सीटें हैं. इसमें से एक सीट कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पास है.</p> <p style="text-align: justify;">सचिन पायलट खुद भी गुर्जर समुदाय से आते हैं. उन्होंने 2018 में टोंक विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. बीजेपी का मानना ​​है कि बिधूड़ी गुर्जर वोटों को स्विंग करने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि वह भी उसी जाति से हैं. गुर्जर समुदाय के अलावा यहां मीणा और मुसलमानों की भी बड़ी आबादी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में जिला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री <a href="https://twitter.com/cpjoshiBJP?ref_src=twsrc%5Etfw">@cpjoshiBJP</a> जी द्वारा संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए। <a href="https://t.co/wK63ctXR6X">pic.twitter.com/wK63ctXR6X</a></p> &mdash; Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) <a href="https://twitter.com/rameshbidhuri/status/1706976704928084477?ref_src=twsrc%5Etfw">September 27, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी<br /></strong>वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को जयपुर देहात दक्षिण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्द्र गुप्ता को दौसा, हरियाणा के बीजेपी नेता अरविंद यादव को अजमेर देहात, यूपी में बीजेपी नेता अरुण असीम को कोटा देहात और उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बारां की जिम्मेदारी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रमेश बिधूड़ी ने की पोस्ट<br /></strong>इस बीच बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "जयपुर स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी नेताओं को संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी दी."</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद को पिछले सप्ताह लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="पीएम मोदी की यूट्यूबर्स से अपील, 'जब मैं क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच हूं तो, हम सब साथ मिलकर...'" href="https://ift.tt/toFdJw4" target="_self">पीएम मोदी की यूट्यूबर्स से अपील, 'जब मैं क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच हूं तो, हम सब साथ मिलकर...'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/xDMAFR4
via