<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh Election 2023:</strong> मध्य प्रदेश में चार महीने बाद चुनाव है. साधु-संत, कथा वाचक और हिंदुत्व हाई डिमांड में है. बीजेपी की हिंदुत्व वाली पिच पर कांग्रेस के कमलनाथ खुलकर खेलते हुए छिंदवाड़ा में 3 दिनों तक सनातनियों के सेनापति कहे जाने वाले बाबा बागेश्वर की रामकथा की यजमानी करेंगे, लेकिन बीजेपी को कांग्रेस का यह हिंदुत्व रास नहीं आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">लाल भगवा झंडे पर हनुमान जी, भगवा साड़ियां पहने और सिर पर मटका रखे हजारों की संख्या वाले कलश यात्रा के दृश्य पर अब तक बीजेपी का कॉपीराइट था लेकिन बजरंगबली के मुद्दे पर कर्नाटक में मिली जीत के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति की परिभाषा बदल चुकी है. हिंदुत्व की हुंकार भरती यह कलश यात्रा इस बार कांग्रेस की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक की जीत ने एमपी में डाला असर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बदले हुए इस राजनीतिक परिदृश्य की बड़ी वजह कर्नाटक में बजरंगबली विवाद के बावजूद मिली जीत है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के कॉपीराइट वाले 'जय श्रीराम' के नारे लगते दिखाई दिए तो हनुमान चालीसा का पाठ और कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड भी होता दिखाई दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदुत्व के भाजपाई एजेंडे पर कमलनाथ के चुनावी हस्ताक्षर</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेसियों का सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और कमलनाथ का भागवत गीता का कार्यक्रम कराना हो या इंदौर में रुद्राभिषेक, हिंदुत्व के भाजपाई एजेंडे पर कमलनाथ ने इस बार चुनावी हस्ताक्षर कर दिए हैं. यही वजह रही 5 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में हो रहे दिव्य दरबार के मुख्य यजमान नकुल नाथ बने तो पूरा छिंदवाड़ा कमलनाथ और नकुल के होर्डिंग से पटा पड़ा दिखाई दिया.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस साल के अंत में पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश बड़ा राज्य है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="अगले सप्ताह संसद सत्र में भाग लेंगे राहुल गांधी! SC से राहत के बाद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर से मिलने का मांगा समय | बड़ी बातें" href="https://ift.tt/m8pKQZg" target="_blank" rel="noopener">अगले सप्ताह संसद सत्र में भाग लेंगे राहुल गांधी! SC से राहत के बाद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर से मिलने का मांगा समय | बड़ी बातें</a></strong></p>
from india https://ift.tt/gxWJmOd
via
0 Comments