<p style="text-align: justify;"><strong>Independence Day 2023:</strong> पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/QAaLEY2" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने भी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद वे परंपरा के अनुसार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का 15 अगस्त को लाल किले से ये लगातार 10वां संबोधन होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से 1800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इनमें सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से निर्माण श्रमिक शामिल हैं.</p>

from india https://ift.tt/eX9zs6G
via