About Me

header ads

Geetika Srivastava: कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव जो पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में होंगी नई प्रभारी?

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian High Commission in Islamabad:&nbsp;</strong>विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भारत की नई प्रभारी होंगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार (28 अगस्त) को इस संबंध में जानकारी रखने वालों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की.</p> <p style="text-align: justify;">वर्तमान प्रभारी (Charg&eacute; d'Affaires) सुरेश कुमार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गीतिका श्रीवास्तव के कार्यभार संभालने की उम्मीद है.&nbsp;सुरेश कुमार के दिल्ली लौटने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन है गीतिका श्रीवास्तव?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गीतिका श्रीवास्तव भारतीय विदेश सेवा की वर्ष 2005 बैच की अधिकारी हैं. वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय के हिंद-प्रशांत प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जो आसियान, आईओआरए और अन्य के साथ भारत की बहुपक्षीय कूटनीति की देखभाल करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन पदों पर भी काम कर चुकी हैं गीतिका श्रीवास्तव</strong></p> <p style="text-align: justify;">द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">वह धाराप्रवाह चीनी (मंदारिन भाषा) बोलती है. गीतिका श्रीवास्तव</span></span>&nbsp;<span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वह कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आईओआर डिवीजन में निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि गीतिका श्रीवास्तव '</span></span>महिला डिप्लोमैटिक क्लब' में एक और सदस्य हैं, क्योंकि उनकी नियुक्ति ब्रिटेन की ओर से पाकिस्तान में अपनी पहली महिला दूत तैनात करने के तुरंत बाद हुई है. <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में प्रभारी का पद संभालने वाली पहली महिला राजनयिक होंगी.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">भारतीय उच्चायोग का नेतृत्व प्रभारी के हवाले क्योंं?</span></span></strong></p> <p style="text-align: justify;">अगस्त 2019 में केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था, जिसके बाद इस्लामाबाद और दिल्ली में क्रमश: पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों का नेतृत्व उनके संबंधित प्रभारियों की ओर से किया जा रहा है. मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि उम्मीद है कि श्रीवास्तव जल्द ही इस्लामाबाद में अपना कार्यभार संभालेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">(इनपुट भाषा से भी)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा" href="https://ift.tt/z3RBSNp" target="_blank" rel="noopener">रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/mZfJTtU
via

Post a Comment

0 Comments