<p style="text-align: justify;"><strong>RSS Slams Digvijay Singh:</strong> मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस (RSS) को निशाने पर लेते हुए एक पोस्टर ट्वीट किया था. उनका यह ट्वीट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिवगंत नेता माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर था. अब आरएसएस के नेता सुनील अम्बेकर ने भी इसके जवाब में एक ट्वीट किया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, दिग्विजय सिंह ने जो पोस्टर शेयर किया, उसमें दावा किया गया कि गोलवलकर ने एक बार कहा था, "मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;">पोस्टर को शेयर करते हुए दिग्विजय ने लिखा, "गुरु गोलवलकर के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए और राष्ट्रीय जल जंगल और जमीन पर अधिकार पर क्या विचार थे, जरूर जानिए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचाव में उतरे सुनील अम्बेकर </strong></p> <p style="text-align: justify;">अब इस पर सुनील अम्बेकर ने ट्वीट कर कहा, "गोलवलकर गुरुजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहीन है और सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है. संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा फोटोशॉप्ड पोस्टर बनाया गया हैं. गुरुजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा. उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को खत्म करने में लगा रहा."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">श्री गोळवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहिन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है।संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा photoshopped चित्र लगाया हैं।श्री गुरूजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा। <a href="https://twitter.com/digvijaya_28?ref_src=twsrc%5Etfw">@digvijaya_28</a> <a href="https://ift.tt/6rhe0m1> — Sunil Ambekar (@SunilAmbekarM) <a href="https://twitter.com/SunilAmbekarM/status/1677678088648552448?ref_src=twsrc%5Etfw">July 8, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">माधव सदाशिवराव गोलवलकर आरएसएस के दूसरे और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सरसंघचालक थे. वे गुरुजी गोलवलकर के नाम से लोकप्रिय थे और 1940 से लेकर 1973 तक 33 वर्षों तक आरएसएस के प्रमुख रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="NCP Crisis: 'कुछ लोगों पर भरोसा करने में गलती हुई', शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर हमला, कहा- अब नहीं..." href="https://ift.tt/avpez1y" target="_self">NCP Crisis: 'कुछ लोगों पर भरोसा करने में गलती हुई', शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर हमला, कहा- अब नहीं...</a></strong></p>
from india https://ift.tt/ilxnL9Q
via
0 Comments