About Me

header ads

Manipur Violence: मणिपुर में दो महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले पर SC में सुनवाई कल, केंद्र सरकार दे सकती है ये अपडेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Manipur Women Viral Video Case:</strong> मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने वाले मामले पर शुक्रवार (28 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 20 जुलाई को शीर्ष अदालत ने मामले में स्वत: सज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी और केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि अगर इस मामले पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वह करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सरकार सुप्रीम कोर्ट को यह बताने जा रही है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी और मामले की सुनवाई भी मणिपुर से बाहर की कोर्ट में होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>असम की अदालत में सुनवाई कराने की किया जा सकता है अनुरोध</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले गुरुवार (27 जुलाई) को जानकारी दी कि सरकार की ओर से सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में कराने का अनुरोध किया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय मेइती और कुकी समुदायों के संपर्क में है और मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. चार मई को महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीजेआई ने क्या कहा था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि 20 जुलाई को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि कोर्ट मणिपुर की घटना से बेहद परेशान है. हिंसा के साधन के रूप में महिलाओं का इस्तेमाल अस्वीकार्य है. अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को जानकारी दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटना न घटे. वहीं, प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/C1Th9wJ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने संसद के बाहर मीडिया से कहा था कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Manipur Violence: मणिपुर में हुई महिलाओं से बर्बरता मामले की जांच करेगी CBI, वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार" href="https://ift.tt/F0feGrn" target="_blank" rel="noopener">Manipur Violence: मणिपुर में हुई महिलाओं से बर्बरता मामले की जांच करेगी CBI, वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार</a></strong></p>

from india https://ift.tt/k4y2M9x
via

Post a Comment

0 Comments