<p style="text-align: justify;"><strong>Maharshtra NCP Crisis:</strong> महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार, 2 जुलाई को जो राजनीतिक कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में अपनी अगली राजनीतिक पारी शुरू कर दी है, तो चाचा शरद पवार ने साफ कर दिया है कि ये बगावत है और कहा कि वे दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है. इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया है कि अजित पवार और उनके साथ शपथ लेने वाले एनसीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">पाटिल ने कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है. ये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखकर की गई कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>याचिका में केवल 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाटिल ने कहा, हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी किया है. केवल 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. बाकी विधायक हमारे संपर्क में हैं. जब वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे तो हमारे साथ वापस आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने कहा, हम चाहते हैं कि अयोग्यता याचिका पर जल्द सुनवाई कर हमारा पक्ष समझना चाहिए. अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए. हमने सभी कानूनी कदम उठाए हैं. जब उन्होंने शपथ ली, तब ही वह अयोग्य हो गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/jZUVN54 NCP Crisis: अजित का 'पावर गेम', बीजेपी की बढ़ी ताकत, क्या होगा शरद पवार का अगला कदम? | 10 बड़ी बातें</a></strong></p>
from india https://ift.tt/aR0UiZK
via
0 Comments