About Me

header ads

Maharashtra Politics: परटय म फट डलन क लकर दवदर फडणवस बल 'बजप उन लग क नह रकत ज...'

<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Politics:</strong> एनसीपी नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने के बाद अब उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टियों में फूट डालने संबंधी आरोप पर बड़ा बयान दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ''बीजेपी अन्य पार्टियों में फूट नहीं डालती है लेकिन उन लोगों को नहीं रोकती है जो प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/wqje63P" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के नेतृत्व में विश्वास करते हैं और साथ आना चाहते हैं.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BJP does not engineer splits in other parties but does not stop those who believe in Prime Minister Narendra Modi's leadership and want to come along: Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis</p> &mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href="https://twitter.com/PTI_News/status/1677393243313414144?ref_src=twsrc%5Etfw">July 7, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष क्या बोले?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार (7 जुलाई) को मुंबई में कहा, ''हमारे साथ <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/7do26IK" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> हैं, अजित पवार हैं, हम सब मिलकर काम करेंगे.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''अगर कांग्रेस से कोई आता है तो हम उनका भी स्वागत करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">बावनकुले ने बताया कि शुक्रवार को संगठन के स्तर पर बैठक हुईं. उन्होंने कहा कि यह पार्टी संगठन की एक अहम बैठक थी. बैठक में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''आज (8 जुलाई) की बैठक में 30 मई से 30 जून तक मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल की बुकलेट देना था. 30 करोड़ घरों तक जाने का संकल्प किया था.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी विधायकों ने अच्छा काम किया- चंद्रशेखर बावनकुले</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि विधायकों ने क्या काम किया है, इस बारे में चर्चा हुई. राज्य की 45 से ज्यादा सीटों का लोकसभा मिशन और 288 सीटों का विधानसभा चुनाव का मिशन है.&nbsp;उन्होंने कहा कि परसों हैदराबाद में होने जा रही बैठक में इस बारे में चर्चा की जाएगी, जिसमें आशीष शेलर और चंद्रशेखर बावनकुले जाने वाले हैं. महाराष्ट्र में क्या काम किया गया, इस बारे में बैठक में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने अच्छा काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="'डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि...', पीएम मोदी वाराणसी, गोरखपुर और रायपुर की सभा में क्या कुछ बोले? कांग्रेस ने भी किया पलटवार" href="https://ift.tt/2j3UtZK" target="_blank" rel="noopener">'डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि...', पीएम मोदी वाराणसी, गोरखपुर और रायपुर की सभा में क्या कुछ बोले? कांग्रेस ने भी किया पलटवार</a></strong></p>

from india https://ift.tt/C4JQ5ZI
via

Post a Comment

0 Comments