<p style="text-align: justify;"><strong>NDA MPs Meeting:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Bi2aE0d" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सोमवार (31 जुलाई) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें आने वाले चुनावों के संबंध में जीत का मंत्र दे सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी रविवार (30 जुलाई) को दी. बैठकों में कई राज्यों के नेता शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों के कुल 11 ग्रुप बनाए गए हैं. एक दिन में 2 ग्रुप की बैठकें होनी हैं. पहली बैठक शाम 6:30 बजे से और दूसरी 7:30 बजे से होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एनडीए सांसदों की पहली और दूसरी बैठक का कार्यक्रम</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहली बैठक पश्चिम, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में शाम 6:30 बजे होगी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता संजीव बालियान और बीएल वर्मा मौजूद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों बैठकों की जगह अलग-अलग होगी. हर ग्रुप की बैठक में पीएम मोदी जरूर शामिल होंगे. दूसरी बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा और दिलीप घोष आदि मौजूद रहेंगे. दूसरी बैठक संसद भवन में शाम 7:30 बजे से होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2024 के रण की तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/xzutCH3" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> 2024 में करीब 10 महीने का वक्त बाकी है. उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए ये बैठकें अहम मानी जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Udupi Video Case: 'सिद्धारमैया सरकार आते ही एक्टिव हुआ टुकड़े-टुकड़े गैंग', बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात?" href="https://ift.tt/7B3CELJ" target="_blank" rel="noopener">Udupi Video Case: 'सिद्धारमैया सरकार आते ही एक्टिव हुआ टुकड़े-टुकड़े गैंग', बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात?</a> </strong></p>
from india https://ift.tt/kWmFUQX
via
0 Comments