<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Excise Policy Case:</strong> दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गुरुवार (6 जुलाई) को ईडी (ED) ने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में सीबीआई (CBI) के केस में दिनेश अरोड़ा गवाह भी हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. ईडी की एफआईआर के मुताबिक अरोड़ा ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. </p> <p style="text-align: justify;">ईडी ने पहले अपनी चार्जशीट में कहा था कि दिनेश अरोड़ा कथित तौर पर आप नेता विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. विजय नायर को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं दिनेश अरोड़ा? </strong></p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है. दिनेश अरोड़ा दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में जाना-माना नाम हैं. अरोड़ा 2009 से इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में उन्होंने दिल्ली के हौज खास इलाके में अपना पहला कैफे खोला था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेस्टोरेंट एसोसिएशन के हैं कमेटी मेंबर</strong></p> <p style="text-align: justify;">उनकी इस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वो चीका दिल्ली, अनप्लग्ड कोर्टयार्ड और लारोका एरोसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. सीबीआई के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा अरोड़ा नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कमेटी मेंबर भी हैं. इतना ही नहीं, जुलाई 2018 में अरोड़ा ने ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी शुरू की थी. </p> <p style="text-align: justify;">एनआरएआई की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में दिनेश अरोड़ा के रेस्टोरेंट हैं. अरोड़ा उस समय भी चर्चा में आए थे, जब कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के समय उन्होंने जरूरतमंदों को राशन बांटा था. उन्होंने अपने घर को पैकेजिंग यूनिट के तौर पर तब्दील कर लिया था और यहीं से खाना पैक होकर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UCC Issue: यूसीसी के समर्थन में कौन सी पार्टी और कौन इसके खिलाफ? जानिए अब तक किसने क्या कहा" href="https://ift.tt/QsIEXhu" target="_self">UCC Issue: यूसीसी के समर्थन में कौन सी पार्टी और कौन इसके खिलाफ? जानिए अब तक किसने क्या कहा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/LWa3Vst
via
0 Comments