About Me

header ads

Weather Today: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट, कल से फिर बढ़ेगा पारा, पढ़ें मौसम का अपडेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Today Updates:</strong> देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम इस वक्त सुहावना है. लोगों को पिछले कुछ हफ्तों से पड़ रही गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. मंगलवार 6 जून को ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. वहीं बुधवार 7 जून तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को तेज तपिश से राहत मिली.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. 6 जून को इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. वहीं यूपी के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है. हालांकि बारिश के बाद धूप की तेज तपिश भी लोगों को परेशान कर सकती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">06/06/2023: 00:20 IST; Thunderstorm with light intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi and NCR ( Indirapuram, Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Kharkhoda, Sohana, Palwal, Nuh (Haryana) Nazibabad, Bijnaur, Khekra, Khurja,</p> &mdash; RWFC New Delhi (@RWFC_ND) <a href="https://twitter.com/RWFC_ND/status/1665793285678350338?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2023</a> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>हीटवेव का अलर्ट</strong><br />उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा के आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी की उम्मीद है. महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश &nbsp;में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान में भी बारिश की वजह से विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोह, भरतपुर, भीलवाड़ा में तेज बारिश के आसार है. इसके अलावा विभाग ने बिहार, सिक्किम, झारखंड में अगले 5 दिनों तक हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">बिहार राज्य के अधिकतम तापमान का समतापीय विश्लेषण <a href="https://t.co/0XaomGfTSc">pic.twitter.com/0XaomGfTSc</a></p> &mdash; मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) <a href="https://twitter.com/imd_patna/status/1665708725913415680?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2023</a> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/what-is-interlocking-system-in-the-indian-train-technical-snag-behind-odisha-train-tragedy-abpp-2424310">बालासोर ट्रेन हादसे के पीछे कौन, भारतीय ट्रेन में इंटरलॉकिंग सिस्टम क्या है?</a></strong></p>

from india https://ift.tt/cC5mgx6
via

Post a Comment

0 Comments