<p><strong>Vande Bharat Stone Pelting: </strong>वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव हुआ है. दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीती रात (18-19 जून) पत्थर फेंके गए हैं. मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई, जिसमें ट्रेन के शीशों पर खरोंच के निशान आए हैं. ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया.</p> <p>एएनआई ने रेलवे के हवाले से बताया है कि पथराव वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर हुआ है. पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. रेलवे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडर की आरपीएफ की टीम काम कर रही है. हालांकि नारा जडोदा के रेलवे स्टेशन मास्टर पत्थरबाजी की घटना से इनकार कर रहे हैं.</p> <p><strong>29 मई को शुरू हुई ट्रेन</strong></p> <p>प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/WoY2EBG" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने बीती 29 मई को देहरादून से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन के शुरू होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद देहरादून पहुंचे थे. </p>
from india https://ift.tt/fn09Rtb
via
0 Comments