About Me

header ads

PM Modi Egypt Visit Live: मसर म गज मद-मद आज रषटरपत अबदल फतह अल सस स मलग पएम

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Egypt Visit Latest Updates:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र अमेरिकी के तीन दिवसीय दौरे के बाद अब दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं. ये पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 26 सालों में मिस्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार (24 जून) को मिस्र का राजधानी काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.</p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली से मुलाकात की. इसके पहले पीएम मोदी के लैंड करने पर मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबूली ने उन्हें रिसीव किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे.</span></span>&nbsp;<span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.</span></span></p> <p style="text-align: justify;">रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की संभावना है." विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि "भारत और मिस्र के बीच संबंध प्राचीन व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित हैं."</p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.</p>

from india https://ift.tt/dQUaVCL
via

Post a Comment

0 Comments