About Me

header ads

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पर पीएम मोदी, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा?

<p style="text-align: justify;"><strong>Odisha Train Accident:</strong> ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि एक्सीडेंट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस बीच हादसे पर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yzFeGhb" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दुख जताया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. &nbsp;बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2 लाख और मामूली रूप से चोटिल यात्रियों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ममता बनर्जी और नवीन पटनायक ने क्या कहा?&nbsp;</strong><br />ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि मैं पूरी स्थिति का रिव्यू कर रहा है. उन्होंने बताया कि वो शनिवार (3 जून को घटनास्थल पर जाएंगें. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे से समन्वय कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम को तुरंत एक्टिव कर दिया है. इसका नंबर 033- 22143526/22535185 है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बनर्जी ने कहा कि हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कामों में सहयोग के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मैं &nbsp;व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस क्या बोली?</strong><br />कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ' ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं.'' खरगे ने कहा कि हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि बचाव अभियान तेज गति से चलाया जाए और घायलों को तत्काल राहत प्रदान की जाए. स्थानीय कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे हरसंभव मदद करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. &nbsp;घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे बचाव कार्य में मदद करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?</strong><br />आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया, उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे एक्सीडेंट हुआ?</strong><br />न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें हुईं बेपटरी, हादसे में 50 लोगों की मौत, कैसे और कब हुआ एक्सीडेंट? 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/pR1jJDC" target="_self">Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें हुईं बेपटरी, हादसे में 50 लोगों की मौत, कैसे और कब हुआ एक्सीडेंट? 10 बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/7bvRTwP
via

Post a Comment

0 Comments