About Me

header ads

JJ Hospital Strike: जे जे अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉ लहाने पर लगे गंभीर आरोप, हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर

<p style="text-align: justify;"><strong>JJ Hospital Strike: </strong>मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. दरअसल, रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर और डीन रह चुके डॉ. तात्याराव लहाने पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर लहाने फिलहाल रिटायर हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि डॉक्टर लहाने उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे.</p> <p style="text-align: justify;">हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि डॉक्टर लहाने ने लॉबी बनाई थी, जिसमें वह जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को कुछ नहीं सिखाते थे. डॉक्टरों ने पद्मश्री डॉक्टर तात्याराव लहाने को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा, "अब हम सभी लोग जेजे हॉस्पिटल नहीं जाएंगे, वहां पर हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाई जा रही है. हमारा इस्तीफा मंजूर करें." डॉक्टर लहाणे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और दावा किया कि उन्होंने अस्पताल छोड़ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टर तात्याराव लहाने की सफाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर तात्याराव लहाने ने कहा, "जब मैं जेजे अस्पताल आया तो पहले 30 से 40 आंख के मरीज आते थे,अभी 300 से 400 मरीज आते हैं. यहां हर प्रकार के आंख का इलाज होता है. पीजीआई चंडीगढ़ के बाद जेजे हॉस्पिटल देश का दूसरा अस्पताल है, जहां सबसे ज्यादा बच्चों के आंख का ऑपरेशन होता है. यहां 11 साल में 24000 रेटीना सर्जरी की गई है. हर तरह की सर्जरी की बात करें तो 12 साल में 156000 सर्जरी हुई है. वहां रेजिडेंट डॉक्टर को स्टेप बाय स्टेप हम सिखाते हैं."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>...तो हमको बुरा लगता है</strong></p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टरों टीपी लहाने ने आगे कहा कि जेजे अस्पताल में 70 से 80 हजार मरीज हर साल आते हैं. इसके बाद कोई कहे कि हमारा मरीज चुराया जाता है तो हमको बुरा लगता है, इसलिए हम वहां नहीं रहना चाहते, इसलिए हम सभी इस्तीफा दे रहे हैं. अगर हमारा बाहर से एक्सपर्ट बुलाना गुनाह है तो एक्शन हो. मेरे यहां सबकुछ पढ़ाया जाता है. मैंने कभी किसी स्टूडेंट को कम नहीं पढ़ाया है.</p> <p style="text-align: justify;">यह हड़ताल महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने बुधवार (31 मई) से शुरू की है. प्रदर्शनकारी डॉक्टर पिछले दो बैच को मानदेय ना देने और बकाया का भुगतान नहीं करने जैसे मुद्दे के समाधान की भी मांग कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, कोरोमंडल ट्रेन पटरी से उतरी, कई जख्मी" href="https://ift.tt/X6cMDFA" target="_self">Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, कोरोमंडल ट्रेन पटरी से उतरी, कई जख्मी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/0lh1Gxn
via

Post a Comment

0 Comments