<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir 5 Earthquakes: </strong>जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप पर रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही. सबसे पहले भूकंप जम्मू-कश्मीर में शनिवार (17 जून) दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.0 थी. दूसरा झटका लेह में महसूस किया गया, जो शनिवार रात करीब 9 बजकर 44 मिनट पर आया और जिसकी तीव्रता 4.5 रही. तीसरा झटका भारत-चीन बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात 9 बजकर 55 मिनट पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी.</p> <p style="text-align: justify;">नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पूर्वोत्तर लेह में आया चौथा भूकंप रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.1 थी. हालांकि भूकंप के बाद किसी को जान-मान का नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद पांचवा और आखिरी झटका जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता भी दोबारा 4.1 ही रही. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Earthquake of Magnitude:4.1, Occurred on 18-06-2023, 03:50:29 IST, Lat: 32.96 & Long: 75.79, Depth: 11 Km ,Location: 80km E of Katra, Jammu and Kashmir, India <a href="https://ift.tt/GykQj7O href="https://twitter.com/ndmaindia?ref_src=twsrc%5Etfw">@ndmaindia</a> <a href="https://twitter.com/Indiametdept?ref_src=twsrc%5Etfw">@Indiametdept</a> <a href="https://twitter.com/Dr_Mishra1966?ref_src=twsrc%5Etfw">@Dr_Mishra1966</a> <a href="https://twitter.com/KirenRijiju?ref_src=twsrc%5Etfw">@KirenRijiju</a> <a href="https://t.co/rCEBK7VPKq">pic.twitter.com/rCEBK7VPKq</a></p> — National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) <a href="https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1670199217804152833?ref_src=twsrc%5Etfw">June 17, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले 5 दिनों में आए इतने भूकंप</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे आए भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के साथ पहाड़ी रामबन जिला था. भूकंप की गहराई उत्तर के अक्षांश पर 33.31 डिग्री और पूर्व के देशांतर पर 75.19 डिग्री सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी. </p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में यह सातवां भूकंप था. इसके साथ ही चिनाब घाटी में आठ घंटे के अंदर 3.0 तीव्रता और 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर को भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है. अगर पिछले एक हफ्ते की बात की जाए तो खासकर डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में यह झटके महसूस किए गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nehru Museum Renamed: 'सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नाम ही क्यों'? नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर हरदीप पुरी का विपक्ष पर पलटवार" href="https://ift.tt/EjLs4zx" target="_blank" rel="noopener">Nehru Museum Renamed: 'सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नाम ही क्यों'? नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर हरदीप पुरी का विपक्ष पर पलटवार</a></strong></p>
from india https://ift.tt/lQibE71
via
0 Comments