About Me

header ads

क्या सचिन पायलट छोड़ देंगे कांग्रेस? संगठन महासचिव से फोन पर हुई बातचीत में साफ कर दिया रुख

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Congress Issue:</strong> राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच पार्टी हाई कमान के करीबी माने जाने वाले और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनसे फोन पर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पायलट के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावे अफवाह हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''मेरी सचिन पायलट से सोमवार (5 जून) को बात हुई. इस दौरान पायलट ने कोई संकेत नहीं दिया कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं.'' वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे विवाद को सुलझाने के लिए काम किया है.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हाल ही दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से विवाद सुलझाने को लेकर अलग-अलग बात की थी. इसके बाद दोनों नेता केसी वेणुगोपाल के साथ मीडिया के सामने आए और इस दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेता साथ हैं और पार्टी राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी अटकलें थी कि सचिन पायलट पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि (11 जून) पर अगले रुख की घोषणा कर सकते हैं. इस बीच केसी वेणुगोपाल से उनकी फोन पर बातचीत हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?</strong><br />कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने की बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता लगी. मैंने खुद पायलट से दो से तीन बार बात की है. मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा?</strong><br />राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने मंगलवार (6 जून) को कहा कहा, &lsquo;&lsquo;मैं आपसे यह सुन रहा हूं, मुझे लगता है कि ऐसी कोई बात नहीं है. उनके दिमाग में यह पहले नहीं था और अब भी नहीं है.'' रंधावा ने कहा कि यह मीडिया है जो इस मुद्दे को उठा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद क्यों शुरू हुआ?</strong><br />सचिन पायलट लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. पायलट ने इसको लेकर दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने गहलोत को दो बार लेटर लिखा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने मामले में जन संघर्ष यात्रा भी निकाली थी, लेकिन इसे राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि .उनकी निजी यात्रा है.&nbsp; गहलोत ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि सरकार गिराने के लिए विधायकों ने बीजेपी से पैसे लिए थे. इस पर पायलट ने कहा था कि ये गलत बात है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Congress Meeting: क्या हो गई गहलोत और सचिन में सुलह? चार घंटे में कैसे सुलझा चार साल का झगड़ा, कांग्रेस ने किए ये दावे" href="https://ift.tt/JB4HvNA" target="_self">Congress Meeting: क्या हो गई गहलोत और सचिन में सुलह? चार घंटे में कैसे सुलझा चार साल का झगड़ा, कांग्रेस ने किए ये दावे</a></strong></p>

from india https://ift.tt/O56oMdp
via

Post a Comment

0 Comments