About Me

header ads

Ajit Pawar On PM Modi: 'पएम मद क पस ऐस करशम ह ज...' बल NCP नत अजत पवर

<p style="text-align: justify;"><strong>Ajit Pawar On PM Modi:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार (16 जून) को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yua8R54" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और केंद्रीय गृह मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी इनके कारण कई राज्यों में है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अजित पवार ने महाराष्ट्र के जलगांव में कहा, ''पीएम मोदी के काम की वजह से ही देश में बीजेपी आई है. उनके कारण ही अनेक राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी साहब के समय में भी उन्हें पूरा बहुमत नहीं मिला था, लेकिन मोदी के पास ऐसा करिश्मा है जैसे कि एक समय में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पास था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पवार पहले भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में कहा था कि 2 सांसदों वाली बीजेपी 2014 में सरकार में उन्हीं के कारण आई है. इसके बाद 2019 में फिर से बीजेपी ने सरकार बनाई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजित पवार ने क्या दावा किया</strong><br />महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अधिकारियों के तबादला तक की दरें तय हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई मंत्रियों के निजी सहायकों के घर पर छापेमारी (भ्रष्टाचार को लेकर) की गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/zuHUtnZ" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> कैबिनेट को लेकर क्य कहा?&nbsp;</strong><br />विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने कहा कि राज्य में प्रशासन बाधित हो रहा है और लोग परेशान हैं क्योंकि शिंदे की मंत्रिपरिषद में निर्धारित 43 के मुकाबले 20 मंत्री ही शामिल हैं. उन्होंने कहा कि&nbsp;इसका मतलब है कि प्रत्येक मंत्री बहुत अधिक काम संभाल रहा है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;सभी मंत्रियो के पास कई विभाग की जिम्मेदारी है। वे कई जिलों के अभिभावक मंत्री भी हैं। वे यह दावा कर सकते हैं कि वे इन सब चीजों को संभालने में सक्षम हैं, लेकिन यह राज्य के प्रशासन में बाधा डाल रहा है.&rsquo;&rsquo;&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="NCP फेरबदल पर सामना में लिखा- 'अपने ऊपर लगे BJP के स्टैम्प को अजित पवार को ही करना होगा दूर'" href="https://ift.tt/zKRU65I" target="_self">NCP फेरबदल पर सामना में लिखा- 'अपने ऊपर लगे BJP के स्टैम्प को अजित पवार को ही करना होगा दूर'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/v2SxnXl
via

Post a Comment

0 Comments