<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Assembly Election 2023:</strong> इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इनमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं, जहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. नेताओं के आपसी तालमेल और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार (28 जून) को एक बड़ा फैसला लिया. </p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी और मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया है. यह फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चली बैठक में लिया, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान की बारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान की बारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 3 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट के बीच सबकुछ ठीक है, इस बारे में पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कई बार मीडिया में बयान दे चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि 3 जुलाई की बैठक में दोनों नेताओं (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) के कथित मतभेदों को सुलझाने का मुद्दा भी उठ सकता है. क्या सचिन पायलट को भी नई जिम्मेदारी मिलेगी, ऐसे कयास लगना लाजमी है. </p> <p style="text-align: justify;">चूंकि राजस्थान में भी चुनाव है, इसलिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ की तरह मुद्दों को सुलझाकर आगे बढ़ना चाहेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चुनावी कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Chhattisgarh: कांग्रेस का बड़ा फैसला, टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM बनाया गया, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई" href="https://ift.tt/g7LdFEI" target="_blank" rel="noopener">Chhattisgarh: कांग्रेस का बड़ा फैसला, टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM बनाया गया, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई</a></strong></p>
from india https://ift.tt/KkQ0xB9
via
0 Comments