<p style="text-align: justify;"><strong>Coromandel Train Accident Update: </strong>बालासोर ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद पटरियां दुरुस्त करने का काम जोरों पर चल रहा है. अब तक हावड़ा-चेन्नई रूट की 90 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं 46 का रूट बदला गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सोमवार (5 जून) तक ट्रैक दुरुस्त होने की उम्मीद है. वहीं, आज (4 जून) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार बालासोर ट्रेन दुर्घटना वाली जगह पर रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बालासोर में रात भर एक हजार से ज्यादा मजदूर मलबे को हटाने का काम करते रहे. मलबा हटाने के काम में जुटे कर्मचारियों को रेल मंत्री ने दिशानिर्देश दिए. 7 पोलकेन मशीन, 5 जेसीबी और 2 बड़ी क्रेन से भी मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर चलता रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">शनिवार रात एक तरफ मलबा हटाने का काम चल रहा था तो दूसरी तरफ पटरियां बिछाने का काम भी शुरु हो चुका है. जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं सामान्य करने की कोशिश हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/IyaoSHK" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से...</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. वहीं, हादसे के बाद अब तक कुल 1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 793 लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि 382 लोगों का इलाज किया जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दो लोगों की हालत भी गंभीर है वहीं, अन्य की हालत स्थिर बताई गई है. दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे. </p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/SWu9pPk" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने बीते दिन घटनास्थल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात भी की थी. पीएम ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि था कि ये घटना बेहद गंभीर है. दोषियों को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सरकार घायलों की मुमकिन मदद के लिए खड़ी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coromandel Train Accident: 'भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट के किराये में न हो असामान्य बढ़ोतरी', मंत्रालय ने एयरलाइंस को जारी की एडवाइजरी" href="https://ift.tt/2h3xQlX" target="_self">Coromandel Train Accident: 'भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट के किराये में न हो असामान्य बढ़ोतरी', मंत्रालय ने एयरलाइंस को जारी की एडवाइजरी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/LwCjuHT
via
0 Comments