<p style="text-align: justify;"><strong>Wrestlers Protest:</strong> भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है. इस बीच पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है. इसी दिन प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/r1i7RqO" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार (23 मई) को धरना दे रहे पहलवानों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक मार्च निकाला था. इस मार्च के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने पत्रकारों को बताया था कि "हमने 28 मार्च को नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महापंचायत को महिलाएं करेंगी लीड</strong></p> <p style="text-align: justify;">विनेश फोगाट ने कहा कि महिलाएं इस महापंचायत को लीड करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये आवाज जो उठाई गई है, ये दूर तक जानी चाहिए. अगर आज देश की बेटियों को न्याय मिलेगा, तो आने वाली पीढ़ियां इससे हिम्मत लेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद 28 अप्रैल को दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉस्को के तहत एक प्राथमिकी दर्ज है, जबकि अन्य पहलवानों की यौन शोषण की शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. इस बीच, खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को रद्द कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/rvVWwRK Protest: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान, विनेश फोगाट को बताया मंथरा, डोनाल्ड ट्रंप का भी लिया नाम</a></strong></p>
from india https://ift.tt/69IZ4wd
via
0 Comments