<p style="text-align: justify;"><strong>Sharad Pawar Daughter Supriya Sule:</strong> एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले पिछले दो दिनों से आम जनता की मदद करने के लिए चर्चा में हैं. शनिवार (27 मई) को सुप्रिया ने उन यात्रियों की मदद की है जिनकी बस कातरज घाट पर खराब हो गई थी. स्वारगेट से सांगली की ओर जाने वाली शिवशाही बस पुणे के कातरज घाट पर खराब हुई थी. उस वक्त सांसद पुणे से भोर की तरफ जा रही थीं. तभी यात्रियों को धूप में खड़ा देख उन्होंने अपनी कार रोक दी. </p> <p style="text-align: justify;">सुप्रिया सुले ने कुछ यात्रियों को अपनी कार में और कुछ को एसटी बस में बैठाया. सभी को खेड़ शिवपुर टोल नाका के पास कार्यालय ले जाकर उन्हें जरूरी बुनियादी सुविधा दी गई और जलपान कराया गया. सुप्रिया सुले ने स्वारगेट डिपो को फोन कर सांगली के लिए एक और बस भेजने का सुझाव दिया, जिसके बाद यात्री जल्द ही सांगली और मिराज के लिए रवाना हो गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रैफिक जाम के बीच मदद के लिए उतरीं सुप्रिया सुले </strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले सुप्रिया सुले खडकवासला बांध के पास ट्रैफिक जाम को ठीक करने के लिए सड़क पर उतरीं थीं. दरअसल, खडकवासला बांध मार्ग पर रविवार (28 मई) की शाम भीषण जाम लग गया था. रविवार होने के चलते सिंहगढ़ में बहुत से पर्यटक थे, इसलिए ट्रैफिक जाम था. सुप्रिया सुले ने दो किलोमीटर पैदल चलकर जाम का समाधान किया. वह इस दौरान बारामती निर्वाचन क्षेत्र की तरफ जा रही थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नए संसद भवन के उद्घाटन पर ये बोलीं सुप्रिया सुले</strong></p> <p style="text-align: justify;">संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, ''बिना विपक्ष की उपस्थिति के <a title="नए संसद भवन" href="https://ift.tt/SrM4wXk" data-type="interlinkingkeywords">नए संसद भवन</a> का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है. यह एक अधूरा कार्यक्रम है. पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="DU Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिलेबस में जुड़ा सावरकर का नाम, पढ़ाए जाएंगे महात्मा गांधी से पहले" href="abplive.com/news/india/vd-savarkar-name-added-in-delhi-university-syllabus-will-be-taught-before-mahatma-gandhi-2418791" target="_self">DU Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिलेबस में जुड़ा सावरकर का नाम, पढ़ाए जाएंगे महात्मा गांधी से पहले</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/sQ6GbIf
via
0 Comments