<p style="text-align: justify;"><strong>Shahdara Murder Case:</strong> राजधानी दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र के ज्योति कॉलोनी इलाके में सुशील नाम के एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी, फिर 13 साल के बेटे और 6 साल की बेटी की का गला रेत दिया. इसके बाद उसने रस्सी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार सुशील की पत्नी अनुराधा और बेटी अदिति की मौत हो गई है, जबकि बेटा युवराज उर्फ युवी ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. पुलिस ने बताया कि सुशील दिल्ली मेट्रो में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर तैनात था और उसकी पोस्टिंग ईस्ट विनोद नगर मेट्रो डिपो पर थी. सुशील, अनुराधा और अदिति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दिल्ली सरकार की एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कलीग ने पुलिस को जानकारी दी&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहदरा डिस्ट्रिक के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि उसका कलीग सुशील आज ऑफिस नहीं आया. उसने जब सुशील को कॉल किया तो वो रो रहा था और उसने रोते हुए कहा कि मैंने अपनी फैमिली को मार दिया है. उसके बाद से वो कॉल नहीं उठा रहा है. सूचना के बाद पीसीआर वैन मकान संख्या डी 78/1, सेकंड फ्लोर, गली नम्बर-8, ज्योति कॉलोनी पहुंची.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लड़के की सांसें चल रही थीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने देखा कि एक कमरे के फर्श पर अनुराधा मृत पड़ी है. उसका गला काटा गया है. दूसरे कमरे का दरवाजा धक्का मार कर खोला गया तो देखा कि बेड पर दो बच्चे लहूलुहान अवस्था में हैं, जिनके गले से खून बह रहा था. बच्ची की मौत हो चुकी थी, जबकि लड़के की सांसें चल रही थीं. उसी कमरे में बेड के पास ही सुशील फांसी पर लटका था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 चाकुओं का किया इस्तेमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुशील के पड़ोस में रहने वाले राकेश त्यागी ने बताया कि सुबह जब पीसीआर वैन आई तब सभी को इस घटना के बारे में जानकारी मिली. उससे पहले ना तो किसी आस-पड़ोस के लोगों, ना ही सुशील के बड़े भाई और घर के अन्य सदस्यों को इसकी कोई जानकारी थी. लोगों ने सुशील के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">लोगों ने बताया कि पुलिस जब ऊपर गई और हम लोग भी जब वहां पहुंचे तो हमने देखा कि अनुराधा अलग कमरे में थी और बच्चे और सुशील अलग कमरे में थे. पुलिस से हमें पता चला है कि सुशील ने पत्नी और बच्चों पर दो चाकू से वार किया है. दोनों ही चाकू सब्जी काटने वाले हैं, एक चाकू मुड़ गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लैपटॉप पर मिला फांसी लगाने तरीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन सुशील के लैपटॉप की जांच करने पर पता चला है कि उसने आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट पर फांसी का फंदा लगाने के बारे में जानकारी जुटाई थी. उसने सर्च किया था कि फांसी के लिए रस्सी में गांठ कैसे लगाते हैं. अभी मामले की जांच की जा रही है कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल ही फोन पर हुई थी अनुराधा से बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनुराधा के भाई ने बताया कि उन्हें आज (16 मई) 12:00 बजे के आसपास फोन आया कि सुशील ने फांसी लगा ली है. मैं तुरंत वहां पहुंचा. मुझे वहां पता चला कि अनुराधा का मर्डर कर दिया गया है. इसके बाद जब मुझे पता चला कि दोनों बच्चों को भी मारा गया है, तो मेरी हिम्मत टूट गई. मेरी कल ही दोपहर के समय अनुराधा से फोन पर बात हुई थी. हमारी एक और बहन है, जो करावल नगर में रहती थी. वह कुछ समय से बीमार चल रही थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भाई ने आगे कहा, आज हमें उसी के घर पर मिलने के लिए जाना था, लेकिन ये हो गया. मुझे नहीं पता कि आखिर ऐसी क्या बात थी, जो सुशील ने ऐसा कदम उठाया. सुशील और अनुराधा की शादी को 15 साल हो गए थे. दोनों के बीच में कोई ऐसा झगड़ा नहीं था या मनमुटाव नहीं था, जो इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाए. सुशील को हार्ट की बीमारी भी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL सट्टे की बात आई, पुलिस ने कहा स्पष्ट नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुशील के आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस के सामने कहा है कि सुशील आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता था, जिस वजह से उस पर कर्जा हो गया था. इस बात पर पुलिस का कहना है कि अभी ऐसे कोई सबूत हमारे हाथ नहीं लगे हैं. ये बात वेरीफाई की जा रही है, क्योंकि परिवार से भी हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्ज के बोझ तले दबा था सुशील</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस को मौके पर कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता चला है कि आरोपी ने गहने गिरवी रख कर कर्ज लिया हुआ था. वह आर्थिक बोझ तले दब गया था. पुलिस ने उसके फ़ोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुबह 10:30 बजे अदिति की आवाज सुनी थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुशील घर के सेकंड फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहता था. उसी घर पर फर्स्ट फ्लोर पर सुशील से बड़े भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि घर के ग्राउंड फ्लोर पर सुशील के सबसे बड़े भाई के बेटा और बेटी रहते हैं, क्योंकि सुशील के सबसे बड़े भाई और भाभी की कोविड में मौत हो गई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सुशील के माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है. सुशील की भाभी ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सुबह 10:30 बजे के आसपास अदिति की आवाज सुनी थी वो शायद रो रही थी. सुशील की अपने बड़े भाई के साथ बेहद सीमित बोलचाल थी. पुलिस ने ये भी बताया कि सुशील ने जो कुत्ता पाला हुआ था, उसको छत पर बने कमरे में बांध दिया था. कुत्ता लगातार भौंक रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुशील की लव मैरिज हुई थी&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">मृतक अनुराधा की बड़ी बहन ने बताया कि अनुराधा और सुशील की लव मैरिज हुई थी. दोनों ने साथ में डिप्लोमा किया था. शादी के बाद दोनों के रिलेशन भी ठीक थे. छोटे-मोटे झगड़ों को छोड़ दें, तो दोनों के बीच में किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं था. सुशील की आर्थिक स्थिति भी सही थी. हमारी जानकारी में नहीं है कि सुशील के ऊपर कोई कर्जा हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="PM Modi: पीएम मोदी ने अरुणाचल के जनजातीय नेताओं से की मुलाकात, भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का किया जिक्र" href="https://ift.tt/uyGDnYC" target="_self">PM Modi: पीएम मोदी ने अरुणाचल के जनजातीय नेताओं से की मुलाकात, भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का किया जिक्र</a></strong></p>

from india https://ift.tt/X2NiQpf
via