<p style="text-align: justify;"><strong>Deepak Joshi To Join Congress:</strong> मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. राज्य के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्हें 6 मई को पूर्व सीएम और कमलनाथ पार्टी की सदस्यता दिला सकते हैं. जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं. दरअसल दीपक जोशी ने सोमवार (1 मई) को संकेत दिया कि वह जल्द ही विपक्ष की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">संभावित स्विच ओवर के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर तीन बार के विधायक रहे दीपक जोशी ने कहा, “मेरे पिता की विरासत ईमानदारी थी. मैंने बागली विधानसभा क्षेत्र (एक बार उनके प्रतिनिधित्व) के विकास में भ्रष्टाचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया था, लेकिन उन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.'' उन्होंने कहा, ''मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा, जो अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते थे.''</p> <p style="text-align: justify;">लगभग 60 साल के दीपक जोशी ने पहली बार 2003 में देवास जिले के बागली से विधानसभा पहुंचे और बाद में उसी जिले की हाटपिपल्या सीट से दो बार (2008 और 2013 में) चुनाव लड़े. अपनी तीसरी चुनावी जीत के बाद, वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए और 2018 तक इसके सदस्य बने रहे.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता 2018 में हाटपिपल्या से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी से विधानसभा चुनाव हार गए. हालांकि, मनोज चौधरी 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए और बाद के उपचुनाव में हाटपिपल्या से फिर से जीते. चौधरी और तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार 20 से अधिक अन्य विधायकों ने मार्च 2020 में कांग्रेस की सरकार की डुबो दी. कमलनाथ सरकार का गिर गई और इससे राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी की राह बनी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="क्या महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं? NCP के CM वाले बयान पर कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया" href="https://ift.tt/zSZQ3Mr" target="_self">क्या महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं? NCP के CM वाले बयान पर कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया</a></strong></p>
from india https://ift.tt/z6RLneD
via
0 Comments