About Me

header ads

Karnataka Elections: 'पांच साल पहले के उनके झूठ को याद करिए और अब...', कर्नाटक में कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Jibe At Congress:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (5 मई) को कांग्रेस के उन नेताओं पर कटाक्ष किया जिन्होंने कुछ साल पहले सीमा पर भारतीय सेना की तैनाती के वक्त हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों को कथित तौर पर गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि वे अब सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के बारे में बात तक नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि रक्षा क्षेत्र &lsquo;&lsquo;कांग्रेस के लिए एक क्लब की तरह था जिसे उनके करीबी रिश्तेदार लूट भी सकते थे.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'कांग्रेस नेता एचएएल का नाम तक नहीं ले रहे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">राफेल सौदे में अनियमितताओं और एचएएल से नौकरियां छीनने के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर में मोदी ने कहा, &lsquo;&lsquo;चार-पांच साल पहले उनके&nbsp; फैलाए झूठ को याद करिए. उन्होंने एचएएल के कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश की थी. यह ऐसे वक्त में किया गया था जब हमारी सेना सीमा पर तैनात थी. इस चुनाव में कांग्रेस नेता एचएएल का नाम तक नहीं ले रहे हैं.&rsquo;&rsquo;&nbsp;प्रधानमंत्री ने कहा कि एचएएल पर कांग्रेस की चुप्पी की वजह यह है कि इसकी स्थापना के बाद से पहली बार एचएएल ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि &lsquo;&lsquo;पहले चोरी के कारण कोई मुनाफा नहीं हो रहा था&rsquo;&rsquo; लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद सरकारी उपक्रम ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कोई भी रक्षा सौदा &lsquo;&lsquo;बिना कमीशन&rsquo;&rsquo; के नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही आधुनिक रक्षा फैक्ट्री स्थापित कर रही है और भारतीय सेना को मजबूत बना रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'कांग्रेस के लिए रक्षा क्षेत्र एक क्लब था'</strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, &lsquo;&lsquo;कांग्रेस के लिए रक्षा क्षेत्र एक क्लब था जहां मामा, चाचा और करीबी रिश्तेदार देश को लूट सकते थे. यह कांग्रेस की 85 प्रतिशत कमीशन सरकार थी जिसने एचएएल को बर्बाद कर दिया था.&rsquo;&rsquo; &lsquo;डबल इंजन&rsquo; सरकार की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एचएएल केंद्र तथा राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का प्रमाण है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री के कारण तुमकुरु &lsquo;&lsquo;विश्व मानचित्र पर चमक रहा है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा कि इस जिले के लोगों ने उन्हें हेलीकॉप्टर इकाई की नींव रखने तथा उसका उद्घाटन करने का मौका दिया. मोदी ने कहा, &lsquo;&lsquo;एक बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई स्थापित की जा सकी क्योंकि हमने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए &lsquo;मेड इन इंडिया&rsquo; प्रणाली पर जोर दिया जबकि कांग्रेस हमेशा चाहती है कि भारत आयातित उत्पादों पर निर्भर रहे.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra Politics: शरद पवार ने NCP चीफ पद से इस्तीफा लिया वापस तो क्या बोले अजित पवार? प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे थे साथ" href="https://ift.tt/ceHbO7I" target="_self">Maharashtra Politics: शरद पवार ने NCP चीफ पद से इस्तीफा लिया वापस तो क्या बोले अजित पवार? प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे थे साथ</a></strong></p>

from india https://ift.tt/JTfBinu
via

Post a Comment

0 Comments