<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Assembly Elections 2023:</strong> कर्नाटक में कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया था. राज्य में बुधवार (10 मई) को मतदान होना है. प्रचार थमने के बाद भी बीती रात 12 बजकर 21 मिनट पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. पीएम का ये वीडियो बीजेपी के ट्विटर हैंडल अपलोड किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में पीएम मोदी इशारों में बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम ने कहा है कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. पीएम ने कहा कि 'आपके सपने मेरे सपने, मिलकर करेंगे पूरा करेंगे'. पीएम ने जोर देकर ये भी कहा है कि बीजेपी की सरकार पूरी ईमानदारी से काम करेगी.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">PM Shri <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a>'s appeal to the voters of Karnataka. <a href="https://t.co/lrXMuL7kHF">pic.twitter.com/lrXMuL7kHF</a></p> &mdash; BJP (@BJP4India) <a href="https://twitter.com/BJP4India/status/1655646714714554369?ref_src=twsrc%5Etfw">May 8, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p>

from india https://ift.tt/ugByrMZ
via