About Me

header ads

Karnataka Election: पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, 'जब पोलिंग बूथ पर बटन दबाएं तो जय बजरंगबली बोल कर सजा दें'

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Karnataka Visit: </strong>पीएम मोदी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस (Congress) के घोषणापत्र के वादे को लेकर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार (3 मई) को कर्नाटक में एक रैली में लोगों से मतदान के समय बटन दबाते वक्त जय बजरंगबली के नारे लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ''वोट मांगने का दूसरा तरीका क्या है? मोदी को गाली दो. जिसको मर्जी होती है गाली दे देते हैं. क्या कर्नाटक गाली संस्कृति को स्वीकार करता है? कोई गाली दे पसंद करता है क्या? कर्नाटक गाली देने वालों को माफ करता है क्या? इसबार क्या करोगे."</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने आगे कहा, "गाली देने वालों को सजा करोगे? बराबर जमकर सजा करोगे. जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंगबली बोलकर सजा दे देना. पक्का दोगे न? बीजेपी का एक ही लक्ष्य है कर्नाटक को नंबर वन बनाने का. इसके लिए हमारे पास रोडमैप है, योजना है.'' दरअसल,&nbsp;बीजेपी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के वादे को लेकर विपक्षी दल पर हमला तेज कर दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जय बजरंगबली के लगाए नारे</strong></p> <p style="text-align: justify;">जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनसे नफरत करते हैं और उन्हें गाली देते हैं क्योंकि उन्होंने उनकी भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी तीनों जनसभाओं के दौरान जय बजरंगबली के नारे लगाए. पीएम ने कहा कि एकजुटता ही कर्नाटक के विकास का सबसे बड़ा सूत्र है. आज कर्नाटक के खिलाफ जिस तरह की साजिश हो रही है, जिस तरह कांग्रेस ने तुष्टिकरण का सबसे बड़ा आधार बना दिया है. कर्नाटक के लोगों को इससे सतर्क रहना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भगवान हनुमान का अपमान करने के लगाए आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले होसपेटे में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है. पहले उन्होंने प्रभु श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा कर भगवान हनुमान का अपमान किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Exclusive: 'कांग्रेस ने PFI के साथ की गलबहियां... अब बजरंगबली का कर रहे विरोध', जेपी नड्डा ने बोला हमला" href="https://ift.tt/dzjfOwl" target="_self">Exclusive: 'कांग्रेस ने PFI के साथ की गलबहियां... अब बजरंगबली का कर रहे विरोध', जेपी नड्डा ने बोला हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/0nTRfxM
via

Post a Comment

0 Comments