<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Congress DK Shivakumar: </strong>कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (13 मई) को आएंगे. राज्य के चुनावी नतीजे सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. कर्नाटक के रिजल्ट आने से एक दिन पहले सभी बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के वरिष्ठ नेताओं ने हाई लेवल मीटिंग करके आगे की रणनीति पर चर्चा की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान 10 मई को संपन्न हुए थे, जिसमें 73.29 फीसदी वोट पड़े थे. वोटिंग के बाद सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं, हालांकि एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही सरकार बनने की संभावना जताई गई है. वहीं जेडीएस को किंगमेकर की भूमिका में दिखाया गया है, लेकिन कर्नाटक में सरकार कौन बनाएगा उसपर शनिवार दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी. &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डीके शिवकुमार का ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">मगर, इसके बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ी हलचल पैदा कर दी है. शिवकुमार ने शुक्रवार को एक ताजा द्वीट किया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि क्या डीके शिवकुमार ने सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है? दरअसल, <a title="कर्नाटक विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/j1oTcCZ" data-type="interlinkingkeywords">कर्नाटक विधानसभा चुनाव</a> के नतीजों से ठीक पहले डीके शिवकुमार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी तीन सालों की मेहनत का ट्रेलर दिखाते हुए कहीं ना कहीं सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/DKShivakumar/status/1657049592527986695[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक में दो गुट</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कर्नाटक में चुनाव से पहले ही दो ताकतवर गुट सामने आए थे. पहला गुट वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरा गुट डीके शिवकुमार का आया, जिनके समर्थक खुलकर एक दूसरे पर वार करने लगे. दोनों नेताओं के बीच कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने को लेकर खींचतान अभी बनी हुई है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मगर, चुनाव के बीच सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों ने एकजुटता का संदेश दिया. दोनों नेता एक दूसरे के साथ में दिखाई दिए थे और साथ में एक दूसरे का इंटरव्यू भी करते दिखे थे. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Air India की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला मित्र को बैठाने वाले पायलट पर एक्शन, DGCA ने 3 महीने के लिए किया सस्पेंड" href="https://ift.tt/pD5ohk1" target="_self">Air India की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला मित्र को बैठाने वाले पायलट पर एक्शन, DGCA ने 3 महीने के लिए किया सस्पेंड</a></strong></p>

from india https://ift.tt/WEDIlYB
via