<p style="text-align: justify;"><strong>AAP Performance In Karnataka Election Results:</strong> <a title="कर्नाटक विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/mKgHo5V" data-type="interlinkingkeywords">कर्नाटक विधानसभा चुनाव</a> में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही. चुनाव आयोग ने शनिवार (13 मई) को 224 में से 223 सीटों के नतीजे जारी किए. जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं. बीजेपी को 65 सीटें हासिल हुईं और जेडीएस के खाते में 19 सीटें गईं. एक सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए थी. चुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते. वहीं, 1-1 सीट कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को हासिल हुई लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक में AAP को मिले इतने वोट</strong></p> <p style="text-align: justify;">AAP ने 209 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, AAP को 1 फीसदी से भी कम (0.58%) वोट शेयर प्राप्त हुआ जो NOTA के वोट प्रतिशत (0.69%) से भी कम है. पार्टी को महज 2.25 लाख वोट मिले. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शीर्ष नेताओं ने नहीं किया था प्रचार</strong></p> <p style="text-align: justify;">चुनाव से पहले 'आप' के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक में प्रचार नहीं किया था, माना जा रहा है कि यह भी राज्य में पार्टी के मौजूदा प्रदर्शन के पीछे की एक वजह है. 7 मई को AAP की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष पृथ्वी रेड्डी ने चुनाव में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल कमी महसूस करने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की प्राथमिक जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के लोग पीड़ित न हों क्योंकि पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में दर्जा मिलने के बाद उसका यह पहला चुनाव था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Karnataka Election Result: बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नए सीएम को चुनने के लिए आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक" href="https://ift.tt/tTKSQlo" target="_blank" rel="noopener">Karnataka Election Result: बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नए सीएम को चुनने के लिए आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक</a></strong></p>
from india https://ift.tt/5xfpiNc
via
0 Comments