<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Missing Girl Found:</strong> जम्मू पुलिस ने अपने ही विभाग के एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर और एक प्रॉपर्टी डीलर को शहर के एक नामी होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये दोनों आरोपी होटल के एक कमरे में एक नाबालिग लड़की के साथ मिले, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार (17 मई) को जम्मू पुलिस ने होटल में दबिश दी और शहर के सिधरा इलाके से गुम हुई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. सूत्रों ने बताया कि बाग-ए-बहू थाने में हाल ही में शहर के सिधरा इलाके में रहने वाले एक दंपति ने उनकी 16 साल की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में दंपति ने कहा था कि उनकी बेटी अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लड़की तलाश में कई इलाकों में दी गई थी दबिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की खोज शुरू की. पुलिस की टीम ने शहर के कई इलाकों में दबिश दी और इसी दौरान 16 और 17 मई की दरमियानी रात शहर के एक नामचीन होटल में पहुंची.&nbsp;पुलिस ने जब होटल के एक कमरे में दबिश दी तो वहां न केवल लापता नाबालिग लड़की मिली, बल्कि पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर और उसका प्रॉपर्टी डीलर दोस्त भी मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही थी. आखिरकार उसे सफलता मिली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने लड़की को तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया. पुलिस अब लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Karnataka CM Race: कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस बरकरार, देर रात तक चलती रही मीटिंग, डीके शिवकुमार से सोनिया गांधी ने क्या कहा? | बड़ी बातें" href="https://ift.tt/ric7m9L" target="_blank" rel="noopener">Karnataka CM Race: कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस बरकरार, देर रात तक चलती रही मीटिंग, डीके शिवकुमार से सोनिया गांधी ने क्या कहा? | बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/aCyvriq
via