<p style="text-align: justify;"><strong>Jalandhar Bypoll 2023 Live Update:</strong> पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जालंधर लोकसभा सीट के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए बनाए गए बूथों पर सुरक्षा का भी सख्त पहरा है. यहां के वोटर्स 1972 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">जालंधर सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक सुशील रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले रिंकू कांग्रेस में थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आप ज्वाइन कर लिया था. उसके बाद से जालंधर सीट पर सभी प्रमुख दलों के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. पिछले चार चुनावों से कांग्रेस पार्टी इस सीट पर लोकसभा चुनाव लगाता जीतती आई है.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदरबीर सिंह अटवाल को टिकट दिया है. अटवाल पहले अकाली दल में थे. शिरोमणि अकाली दल ने बंगा सीट से दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए टिकट दिया है. अकाली दल के प्रत्याशी को सहयोगी बसपा का भी समर्थन हासिल है. वहीं सिमरनजीत सिंह मान के गुट वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह को इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. </p> <p style="text-align: justify;">जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सिबिन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं. जालंधर सीट पर पहली बार वेब कास्टिंग होगी. 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं. ईवीएम ले जाने वाले 703 वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी. </p>
from india https://ift.tt/rx8i5JX
via
0 Comments