<p style="text-align: justify;"><strong>Hijab Ban:</strong> <a title="कर्नाटक विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/bNcVuOq" data-type="interlinkingkeywords">कर्नाटक विधानसभा चुनाव</a> में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र मुस्लिम महिला विधायक कनीज फातिमा का कहना है कि कांग्रेस हिजाब पर लगा बैन हटा देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पार्टी मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण को भी वापस लाएगी. कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी ने मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय के कोटे को बढ़ा दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की इकलौती मुस्लिम महिला विधायक कनीज फातिमा सीएए और एनआरसी के खिलाफ भी काफी मुखरता से अपनी बात रखती हैं. गुलबर्गा नॉर्थ सीट से विधायक फातिमा ने बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रकांत पाटिल को करीब तीन हजार वोटों से मात दी थी.</p> <p><strong>हिजाबी महिला यूं बनीं विधायक</strong></p> <p>जब कनीज फातिमा को कांग्रेस नेतृत्व ने 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा तो वह चौंक गई थीं. छह बार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके उनके पति कमर उल इस्लाम का निधन हुए अभी पूरा एक साल भी नहीं हुआ था. वहीं, हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला भारत में चुनावी राजनीति की पोस्टर फिगर नहीं बन सकती थी. इसके बावजूद कनीज गुलबर्गा उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गईं.</p> <p>गुलबर्गा उत्तर की सीट पर उनके दिवंगत पति कमर उल इस्लाम का तीन दशकों तक कब्जा रहा था. इस सीट से जीत हासिल कर वह कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में एकमात्र मुस्लिम महिला विधायक बन गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/jamiat-ulema-e-hind-chief-arshad-madani-on-bajrang-dal-row-congress-manifesto-karnataka-assembly-election-2023-2413478">कांग्रेस के बजरंग दल बैन वाले वादे पर जमीयत चीफ अरशद मदनी बोले, 'अगर 70 साल पहले फैसला लिया होता तो...'</a></strong><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/SGl6kzO
via
0 Comments