<p style="text-align: justify;"><strong>Haj Yatra 2023:</strong> हज यात्रा 2023 ले लिए हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 21 मई से उड़ेगी. इस पवित्र यात्रा को लेकर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने शुक्रवार (19 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी साझा की है. इसमें उन्होंने कुछ बदलवों की भी बात की है.&nbsp; &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कौसर जहां ने कहा, 'हज 2023 इस साल हाजियों के ट्रेनिंग कैंप में फिजिकल फिटनेस भी जोड़ा गया है, क्योंकि सऊदी अरब का मौसम और टेंपरेचर बहुत ड्राई है, ताकि हाजियों को आगे दिक्कत न आए और वो फिट रहें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में यात्रा के लिए महिलाओं की संख्या बढ़ी है. इस बार 4314 मेहरम महिलाएं हज करने जा रही हैं, जिसमें से दिल्ली से 39 महिलाएं शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल 24 हजार यात्री होंगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">कौसर जहां ने कहा, "इस बार कुल 24 हजार यात्री होंगे, जिसमें से अभी तक 22 हजार रजिस्टर्ड हैं. एसी बस की सुविधा दी गई है, लॉर्ड्स की भी सुविधा है ताकि हाजियों को सामान उतारने और रखने में दिक्कत न हो. पैसों के लिए स्टेट बैंक (SBI) &nbsp;का काउंटर लगाया गया है, जिससे हाजियों को करेंसी की दिक्कत न हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एमसीडी, दिल्ली पुलिस से मिल रहा सहयोग</strong></p> <p style="text-align: justify;">कौसर जहां ने बताया कि एमसीडी, दिल्ली पुलिस समेत सभी विभागों का सहयोग मिल रहा है. हमें एयरपोर्ट अथॉर्टी से भी पूरा समर्थन मिल रहा. इस बार एयरपोर्ट में अलग से चार इमिग्रेशन काउंटर बने हैं. इसके अलावा सिक्योरिटी में ज्यादा मशीनें भी लगाई गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वास्थ के लिए सुविधा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हज कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा, टर्मिनल 3 एयरपोर्ट में काफी चलना पड़ता है इसलिए वहां भी मदद उपलब्ध करवाया जा रहा है. स्वास्थ विभाग के लिए राम लीला मैदान में मेडिकल टीम लगाई गई है, एयरपोर्ट पर भी टीम लगी है और साथ ही एलएनजेपी अस्पताल में भी बेड बुक किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली से 2686 यात्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, पहली फ्लाइट का 22 मई को डिपार्चर है, जिसको लेकर 21 मई की रात 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट को समारोह का टर्मिनल 3 पर आयोजन किया जाएगा. पहली फ्लाइट में 381 लोग जाएंगे. दिल्ली से 2686 लोग हैं, बिहार से 226, हरियाणा से 1726, जम्मू से 675, पंजाब से 308, उत्तराखंड से 1468, उत्तर प्रदेश से 12774, हज यात्री जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 लाख 50 हजार खर्च आएगा</strong><br />कौसर जहां ने कहा कि आखिरी फ्लाइट 6 जून को जाएगी, इसमें से सभी फ्लाईट सऊदी एयरलाइंस के होंगे. हज में कोई सब्ससिडिटी नहीं दी जाएगी, एक व्यक्ति पर 3 लाख 50 हजार खर्च आएगा. इस बार हाजियों को कोई रियाल नहीं दिया जाएगा, जो पिछले साल तक दिया जाता था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सऊदी अरबी में जा रहे हाजियों के लिए एक नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे कि दिक्कत होने पर अपने देश को संपर्क किया जा सके. इस बार सुरक्षा के लिए आईएएस, आईपीएस भेजे जाएंगे ताकि हाजियों को कोई परेशानी न हो. इसमें बस एस्कॉर्ट के साथ में बस अटेंटेंड होंगे. यात्रियों के लिए मेडिकल हेल्थ कार्ड भी जारी किया जाएगा. इस बार से केवल सरकारी डॉक्टर ही कार्ड जारी कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="2000 Rupee Memes: 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना', 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़" href="https://ift.tt/9rwds8o" target="_self">2000 Rupee Memes: 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना', 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़</a></strong></p>

from india https://ift.tt/zrPRFVl
via