<p style="text-align: justify;"><strong>Kapil Sibal On Election Commission:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के दावों पर कांग्रेस से सबूत मांगता है, लेकिन पीएम कांग्रेस पर आतंकियों से सौदेबाजी का आरोप लगाते हैं तो उसकी सबूत मांगने की हिम्मत नहीं होती.</p> <p style="text-align: justify;">सिब्बल ने कहा, 'चुनाव आयोग ने बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के दावों के लिए कांग्रेस से सबूत मांगा है. उन्होंने सवाल किया पीएम ने कांग्रेस पर आतंकवाद से जुड़े लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाज़ी करने का आरोप लगाया, इस पर सबूत मांगने के बारे में क्या? क्या चुनाव आयोग ने पीएम से सबूत मांगने की हिम्मत नहीं है?'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के विज्ञापन नोटिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर रुख अपनाया हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस ने अखबारों में करप्शन रेड कार्ड को लेकर विज्ञापन जारी किया था. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस पर कांग्रेस को रविवार शाम तक अपना जवाब पेश करना है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा. इसमें कहा गया है प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने विज्ञापन के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/C3o0JMm Violence: मणिपुर हिंसा ने अब तक निगलीं 52 जिंदगियां, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, इरोम शर्मिला ने की अपील</a></strong></p>
from india https://ift.tt/CfEVKGM
via
0 Comments