<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Crime News: </strong>देश की राजधानी के जहांगीर पुरी इलाके में आने वाले भलस्वा गांव में दोपहर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिजेंद्र यादव नाम के शख्स के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि सोमवार (22 मई) को गांव में मंदिर परिसर में शिव परिवार की स्थापना की गई थी. उसी के उपलक्ष्य में भंडारा चल रहा था. जब बिजेंद्र यादव खाना खा रहे थे, तभी तीन से चार लोग आए और उनके नजदीक आकर गोलियां चला दीं. </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार, बिजेंद्र को 5 गोलियां लगीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसके जरिए हत्यारों की पहचान कर ली गई है. हत्यारे इसी गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का ये भी कहना है कि बिजेंद्र यादव पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वो शालीमार बाग थाने का घोषित बदमाश था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैदल फरार हुए हत्यारे </strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार, ये घटना दोपहर लगभग 3 बजे की है. बिजेंद्र यादव मीठे कुएं के पास स्थित मंदिर के बाहर चल रहे भंडारे में खाना खा रहे थे. तभी तीन से चार लोग वहां पहुंचे और बिजेंद्र पर एक के बाद एक गोली चलानी शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पैदल ही वहां से फरार हो गए. आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और बिजेंद्र को अस्पताल लेकर गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर में मातम पसरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बिजेंद्र यादव की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. उनके परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद पुलिस उनकी भाभी को थाने ले गई है और 3-4 घंटे हो गए अभी तक उन्हें घर नहीं भेजा है. जबकि आरोपियों के घर अभी तक पुलिस नहीं गई है. बिजेंद्र के परिजनों ने बताया, "हमें 3 बजे फोन आया कि बिजेंद्र यादव को गोली मार दी है. इस वारदात में भारत सिंह, उसका भाई संजू का नाम आया है, जो इसी गांव के रहने वाले हैं. ये लोग यादव बेकरी वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिर ये हत्या क्यों की गई?</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि अशोक यादव (चचेरा भाई) आरोपी है जो इसी गांव का रहने वाला है. ये घटना राशन दफ्तर के सामने चल रहे भंडारे में हुई है. हमारी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं आई कि आखिर ये हत्या क्यों की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गांव में पहली बार इतनी गोलियां चली </strong></p> <p style="text-align: justify;">बिजेंद्र के भाई ने बताया, गांव में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी गोलियां चली हैं. पुलिस ने हमारी भाभी को थाने में रखा हुआ है, आरोपियों के परिजनों से कोई पूछताछ नहीं हुई. बिजेंद्र के परिवार में 2 बेटियां है. एक की शादी हो गई है और एक पढ़ाई कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">रवि यादव नाम के शख्स ने बताया कि जब से ये घटना हुई है, पुलिस हमारे परिवार को ही इंटेरोगेट कर रही है. कुछ दिन पहले भरत, संजू और संदीप पंवार ने वॉइस मैसेज वायरल किया था, जिसमें तीनो ने बिजेंद्र यादव को मारने की धमकी दी थी. बिजेंद्र यादव पिछले 7-8 साल से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े थे. आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और निगम पार्षद चुनाव के लिए टिकट भी मांग रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Lok Sabha Election: 'मैं चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो...', पीएम चेहरे के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी की तारीफ" href="https://ift.tt/a1h3oKm" target="_self">Lok Sabha Election: 'मैं चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो...', पीएम चेहरे के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी की तारीफ</a></strong></p>
from india https://ift.tt/akhz0sf
via
0 Comments