<p style="text-align: justify;"><strong>Sukesh Chandrashekhar:</strong> जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने (Sukesh Chandrashekhar) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक नया पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में महंगे फर्नीचर के लिए उसने ही पैसे दिए थे. महाठग का ये पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब एलजी वीके सक्सेना की ओर से दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज इकट्ठा कर डांट के बाद एक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से ऐसे सभी आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया गया है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में रिनोवेशन के लिए करीब 45 करोड़ रुपयों खर्च होने की रिपोर्टों ने हंगामा मचा रखा है. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर धोखाधड़ी, उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले चल रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसे एक व्यापारी की पत्नी से साढ़े 3 करोड़ रुपये ठगने के मामले में 16 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'केजरीवाल और जैन ने मिलकर चुना फर्नीचर'</strong></p> <p style="text-align: justify;">हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन ने खुद ही महंगे फर्नीचर पसंद किए थे. जिसके लिए उसने निजी तौर पर पैसे चुकाए थे. चंद्रशेखर ने अपने वकील अनंत मलिक के जरिये ये भी दावा किया कि फर्नीचर में शामिल की चीजें इटली से आयात करके मंगाए गई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">पत्र में महाठग ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने आधिकारिक आवास को जनता के पैसों से विलासितापूर्ण बनाने के मामले की जांच के बीच मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. रिनोवेशन के दौरान केजरीवाल और सतेंद्र जैन ने वॉट्सएप और फेसटाइम चैट के जरिये भेजी गई तस्वीरों से खुद ही फर्नीचर को पसंद किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'डायनिंग टेबल से लेकर तकिये तक खरीदे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसने विजनेयर का 12 सीटर डायनिंग टेबल, केजरीवाल और बच्चों के बेडरूम के लिए ड्रेसिंग टेबल के साथ शीशे और तकिये तक खरीदे हैं. ये सारी चीजें फ्रांस और इटली से आई थीं. इसकी खरीद मेरी फर्म के बिलों पर की गई. मैं जांच एजेंसी को चैट और अन्य बिल पेश कर रहा हूं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उसने दावा किया कि ये सारा फर्नीचर सीधे अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचाया गया था और उसके स्टाफ के सदस्य ऋषभ शेट्टी ने ही लगवाए थे. सुकेश ने ये भी आरोप लगाए कि फर्नीचर के अलावा वह (केजरीवाल) चांदी की क्रॉकरी भी चाहते थे. जो दक्षिण भारत के एक ज्वैलर ने दिए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2RNUCsx Residence Controversy: दिल्ली में सियासी घमासान, BJP अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर देगी अनिश्चितकालीन धरना</a></strong></p>
from india https://ift.tt/y1uZ5Sh
via
0 Comments