<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah In Manipur:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (29 मई) को मणिपुर (Manipur) पहुंचे. राज्य में पहुंचने के तुरंत बाद ही उन्होंने इंफाल में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय गृह मंत्री चार दिनों की मणिपुर यात्रा पर हैं. इस दौरान वह राज्य में हिंसा से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से एक स्पेशल विमान से इंफाल के बीर टीकेंद्रजीत इंफाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. पीटीआई के सूत्रों ने कहा कि अमित शाह हालात का आंकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने की योजना बनाने के लिए मंगलवार (30 मई) को कई बैठकें कर सकते हैं. साथ ही वह बुधवार (31 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं और राज्य में जारी हिंसा पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की घोषणा कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जातीय हिंसा में अब तक 75 से ज्यादा की मौत </strong></p> <p style="text-align: justify;">सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि वह गुरुवार (1 जून) की सुबह इंफाल से लौट सकते हैं. मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अमित शाह की ये राज्य की पहली यात्रा है. मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद मणिपुर में जातीय झड़पों में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम एन बीरेन सिंह क्या बोले?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार (28 मई) को बताया था कि सुरक्षा बलों ने राज्य में शांति कायम करने के लिए अभियान शुरू करने के बाद से मकानों में आगजनी और लोगों पर गोलीबारी करने में शामिल हथियारों से लैस करीब 40 उग्रवादियों को मार गिराया है. हिंसा की ताजा घटनाओं के कारण जिला अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में कर्फ्यू में 11 घंटे की छूट को घटाकर केवल साढ़े छह घंटे का कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अफवाह फैलाने वालों को सीएम ने दी सख्त चेतावनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में जारी जातीय हिंसा के बीच सरकार ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. मणिपुर के मुख्य सचिव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर फर्जी समाचार, अफवाहें या गलत सूचना उत्पन्न या फैलाता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मणिपुर राज्य में या बाहर, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या किसी भी माध्यम से जानकारी शेयर करने या प्रकाशित करने से पहले उसको चैक जरूर करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Congress: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कितनी बनी सहमति? लंबी बैठक के बाद उठे ये सवाल" href="https://ift.tt/1eTmgVX" target="_self">Rajasthan Congress: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कितनी बनी सहमति? लंबी बैठक के बाद उठे ये सवाल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/gMZnaKS
via
0 Comments