About Me

header ads

हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे 70 साल के मंत्री, ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ, CM बघेल बोले- WOW

<p style="text-align: justify;"><strong>TS Singh Deo Skydiving:</strong> छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया. सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध स्काइडाइविंग सेंटर के अनुभवी ट्रेनर के साथ सिंह देव की स्काइडाइविंग एक सुंदर जगह पर हुई, जो अपने लुभावने दृश्यों के लिए जानी जाती है. 70 साल के राजनेता एक स्पेशल जंपसूट पहने दिखाई दिए. &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">There were no bounds to the sky's reach. Never!<br /><br />I had the incredible opportunity to go skydiving in Australia, and it was truly an extraordinary adventure. It was an exhilarating and immensely enjoyable experience. <a href="https://t.co/2OZJUCnStG">pic.twitter.com/2OZJUCnStG</a></p> &mdash; T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) <a href="https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1659881949761097728?ref_src=twsrc%5Etfw">May 20, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वीडियों में देखा जा सकता है कि वह हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर आते हैं. इस दौरान गाइड के सवाल पर कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत सुखद अनुभव है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की तारीफ&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीएस सिंहदेव के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ हो रही है. उनके स्काइडाइविंग के वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनकी तारीफ की. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने ट्वीट में कहा वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें. आपने कमाल कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं टीएस सिंहदेव&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे. इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को केजरीवाल ने बताया SC का अपमान, बोले- कोर्ट में देंगे चुनौती, BJP बोली- संविधान को तार-तार..." href="https://ift.tt/HnRu1G9" target="_self">ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश को केजरीवाल ने बताया SC का अपमान, बोले- कोर्ट में देंगे चुनौती, BJP बोली- संविधान को तार-तार...</a></strong></p>

from india https://ift.tt/0VEwhJT
via

Post a Comment

0 Comments