<p style="text-align: justify;"><strong>Nitish Kumar To Meet Mallikarjun Kharge: </strong>बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहेंगे. ये मुलाकात 2024 लोकसभा चुनाव (<span class="Y2IQFc" lang="en">2024 Lok Sabha Elections</span>) के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम नीतीश ने बीते दिन (21 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की थी. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 12 अप्रैल के बाद से अब तक करीब कई प्रमुख विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. नीतीश सबसे पहले खरगे से मिले थे और कांग्रेस की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद उन्होंने विपक्षी एकता के लिए अपना मिलना जुलना शुरू किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल से मिले बिहार सीएम नीतीश कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते दिन (21 मई) को नीतीश ने अरविंद केजरीवाल के घर पर उनसे मुलाकात की थी. नीतीश ने इस दौरान प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के मुद्दे पर केंद्र के साथ चल रही आम आदमी पार्टी सरकार की तनातनी के मामले में उन्हें अपने ‘‘पूर्ण समर्थन’’ का आश्वासन दिया था. इस दौरान, बिहार के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>21 अप्रैल से अब तक नीतीश ने की गई प्रमुख नेताओं से मुलाकात...</strong></p> <p style="text-align: justify;">नीतीश ने 21 अप्रैल के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से मुलाकात की थी जिसके बाद 24 अप्रैल को वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मिले थे. वहीं, 9 मई को नीतीश ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 10 को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. मुंबई में 11 मई को नतीश एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मिले थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/y5kLNuM Protest: 'फैसला हुआ तो देश के लिए अच्छा नहीं होगा', आज होने वाली महापंचायत से पहले पहलवानों ने दी चेतावनी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/vuxC8QA
via
0 Comments