About Me

header ads

Wrestlers Protest: 'FIR से हमें क्या मिलेगा?' बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बोले पहलवान, कहा- अभी तो लड़ाई शुरू हुई है

<p style="text-align: justify;"><strong>FIR On Brij Bhushan Sharan Singh:</strong> भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Fedration of India) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को यौन उत्पीड़न के मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. इसमें एक नाबालिग पहलवान की शिकायत भी है, जिसके आधार पर पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पहलवानों की पहली प्रतिक्रिया आई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पहलवान सत्यव्रत कादियान ने एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अच्छा है कि एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन एफआईआर से हमें क्या मिलेगा? क्या एफआईआर से हमें न्याय मिलेगा. दिल्ली पुलिस को पहले दिन एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी. कागजों पर हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है. देखते हैं कि हमारी लीगल टीम और कोच क्या कहते हैं. हम मांग करते हैं कि कुश्ती को राजनीति से दूर रखा जाए और हमारी महिला पहलवानों का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस पर धरने में बाधा डालने का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहलवान बजरंग पुनिया ने एफआईआर को लेकर कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के दबाव के चलते हुआ है. अगर ऐसा न होता तो पहले ही एफआईआर दर्ज हो गई होती. हमें सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है. उन्होंने पुलिस पर प्रदर्शन में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप भी लगाया. पुनिया ने कहा कि पुलिस पानी अंदर नहीं आने दे रही है. हमने कुछ गद्दे और सामान मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने धरनास्थल पर नहीं लाने दिया और बाहर से ही लौटा दिया. आरोप लगाया कि जब इस बारे में उन्होंने एसीपी से बात की तो कहा गया कि धरना करना है तो सड़क पर सो जाइए.</p> <p style="text-align: justify;">पुनिया ने आगे कहा कि पुलिस पर ऐसा क्या दबाव हो गया कि वे खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, पुलिस चाहे जितना अत्याचार कर ले, खिलाड़ी यहीं रहेंगे. ये भारत की बेटियों की लड़ाई है, उनके इज्जत और सम्मान की लड़ाई है. हमें चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. कनाट प्लेस थाने में बीजेपी नेता के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक एफआईआर नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज हुआ है. दूसरी एफआईआर बालिग पहलवानों की शिकायत पर है. दोनों शिकायतों पर पुलिस जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/rUMEwga Protest: कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 2 एफआईआर, पॉक्सो एक्ट भी लगाया</a></strong></p>

from india https://ift.tt/ko84Ajc
via

Post a Comment

0 Comments