About Me

header ads

Weather Update: बारिश और आंधी से गिरा पारा, कहीं ओले-कहीं जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update: </strong>देश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. आज भी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जहां असम, मणिपुर और मेघालय में हल्की वर्षा हो सकती है तो वहीं नागालैंड के साथ सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है. अरूणाचल प्रदेश में तेज बारिश और आंधी की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार 5 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके चलते 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है. 4 अप्रैल को उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश देखने को मिली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिक्किम में बर्फीले तूफान के कारण पर्यटक भी फंसे</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिक्किम में मौसम ने अचानक करवट ली है. यहां पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फीले तूफान के कारण सिक्किम आए पर्यटक भी फंसकर रह गए हैं. त्सोमगो झील और नाथू ला सहित सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दो-तीन सप्ताह से बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक सिक्किम और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का साथ आंधी आने का पूर्वानुमान है.</p> <p style="text-align: justify;">आईएमडी ने मौसम 4 और 5 अप्रैल को राजधानी गंगटोक, मंगन और पकयोंग में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि सिक्किम में मौजूदा मौसम के चलते राजधानी गंगटोक के पर्यटन स्थल त्सोंग्मो झील में हिमस्खलन हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 23 पर्यटकों को बचाया गया. लेकिन अब भी 20 से 30 पर्यटकों के बर्फ में दबे होने की आशंका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बारिश ने खराब की फसलें<br /></strong>देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा गिरने के आसार हैं. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया है. बारिश के चलते खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल खराब हो गई जिसने किसानों को सदमे में डाल दिया है. वहीं अब भी मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक वर्षा होने का अनुमान है. हालांकि 5 अप्रैल के बाद बारिश की रफ्तार धीमी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन ने RSS नेताओं को दी धमकी, कहा- धर्मों को बदनाम करने का चला रहे एजेंडा" href="https://ift.tt/u0SxO14" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir: लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन ने RSS नेताओं को दी धमकी, कहा- धर्मों को बदनाम करने का चला रहे एजेंडा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/kL0IwEm
via

Post a Comment

0 Comments