About Me

header ads

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर होगी बारिश! उत्तरी भारत के इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update Today:</strong> देश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और तपती गर्मी के बीच मौसम खुशनुमा हो गया है. भारत के कई राज्यों में बारिश हुई है और कुछ राज्यों में होने की संभावना है. बारिश के चलते देश के उत्तरी राज्यों समेत कई जगहों में मौसम सुहाना हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी थी और चिलचिलाती धूप ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था. हालांकि अब इस झुलसा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार (30 अप्रैल) को भी बादल बरसने के पूर्वानुमान हैं. वहीं हिमालयी राज्यों में बारिश होने के साथ-साथ बर्फ भी गिर सकती है. IMD ने उत्तरी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इन दिनों दर्शन के लिए केदारनाथ धाम गए भक्तों को भी वहां हो रही लगातार बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान&nbsp;<br /></strong>शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश हुई जिससे तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा भारी बारिश होने के आसार हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल, सिक्किम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग की मानें तो झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश संभव है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मन की बात का 100वां एपिसोड आज: एतिहासिक बनाने की बड़ी तैयारी, रिकॉर्डिंग का वीडियो भी जारी, जानें सबकुछ" href="https://ift.tt/NHkmIVg" target="_blank" rel="noopener">मन की बात का 100वां एपिसोड आज: एतिहासिक बनाने की बड़ी तैयारी, रिकॉर्डिंग का वीडियो भी जारी, जानें सबकुछ</a></strong></p>

from india https://ift.tt/qEyPHd2
via

Post a Comment

0 Comments